Veer Kunwar Singh University UG Admission Session 2022-25 Download Merit List BA, B.com, BSC

Veer Kunwar Singh University UG Admission Session 2022-25 Download Merit List BA, B.com, BSC : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2022-25 के स्नातक पार्ट-1 में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आ गई है। विश्वविद्यालय में 25 मई 2022 से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक कोर्सेज में 85000 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी 20 कॉलेजों के नाम विकल्प के रूप में दे सकता है। आवेदन पोर्टल पर विश्वविद्यालय के विभिन्न 18 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधित कॉलेजों की सूची अपलोड रहेगी। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी ने स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में नए सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 जून 2022 से शुरू हो जायेगा। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के 85 हज़ार सीटों के लिए पोर्टल पर छात्र 27 जून 2022 से केंद्रीयकृत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।ऑनलाइन नामांकन 27 जून 2022 से शुरू होकर 18 जुलाई 2022 तक होगा | अतः ऐसे अभ्यर्थी जो वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के स्नातक में एडमिशन लेना चाहते है वे ऑनलाइन नामांकन अवश्य करवा ले। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को जारी होगा । वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए 2nd मेरिट लिस्ट 11 September 2022 को जारी। वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए 3rd मेरिट लिस्ट 25 September 2022 को जारी होगा और छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए मेघा सूची जारी की जाएगी। Merit List डाउनलोड करने का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

VKSU Admission

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

VKSU UG Admission 2022-25-min

Veer Kunwar Singh University UG Admission Session 2022-25 Eligibility

जो विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण हो, वे स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

VKSU UG Admission Session 2022-25 Application Fee

Veer Kunwar Singh University UG Admission Session 2022-25 Required Documents

  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर स्कैन कॉपी
  • हाई स्कूल मार्क शीट और इंटरमीडिएट मार्क शीट
  • जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र
  • फोटो आईडी प्रूफ
  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और माता-पिता का मोबाइल नंबर
  • बैंक जानकारी

How To Apply For VKSU UG Admission Session 2022-25

  • सबसे पहले विद्यार्थी विश्वविद्यालय की Official Website पर जाएं।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्नातक एडमिशन 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • विद्यार्थी पूछी गई जानकारी भरकर स्वयं को रजिस्टर करें।
  • स्वयं को रजिस्टर करने पर विद्यार्थी अपने User Name एवं Password के साथ में लॉग इन कर सकते हैं। Click Here To Log In
  • लॉग इन करने के बाद विद्यार्थी आवेदन फॉर्म को भरें। Click Here to Apply Online
  • संबंधित दस्तावेज सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदन फॉर्म को भविष्य के लिए प्रिंट कर लें।

How To Download VKSU Part 1 Admission Merit List 2022

VKSU Part 1 Result Kaise Download Karen आइए जानते हैं –

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी सर्वप्रथम वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसका डायरेक्ट Link हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
  • उसके बाद, “Applicant Login” पर क्लिक करें |
  • अब अभ्यर्थी अपना “Username” , “Password” और captcha डालने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप अपना Merit Status चेक कर सकते है और इसके अलावा, आप यह भी चेक कर सकते है आपका नाम किस कॉलेज में आया है |
  • आप Download कर सकते हैं एवं Print Out निकलवाना सुनिश्चित करें।

Important Details

Download 3rd Merit List Click Here
Download 3rd Cutoff List Click Here
Download 2nd Cutoff List Click Here
Download 1st Cutoff Click Here
Start Date To Apply Online 27 June 2022
Last Date To Apply Online 18 July 2022
Apply Link Registration || Login
Merit List Available Soon
Admission Inquiry Available Soon
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

List of Colleges

There are list of college comes under the VKSU.

  • H.N.S.B. JANTA COLLEGE, DHANSOI, BUXAR
  • M.P. COLLEGE, MOHANIA KAIMUR
  • R.K.S. COLLEGE, DALMIANAGAR, ROHTAS
  • R.N. SAH SARVODAYA COLLEGE GANJ-BHARSARA, ROHTAS
  • H.D. Jain College, Ara
  • Maharaja College, Ara
  • S.B. College, Ara
  • Jagjeevan College, Ara
  • M.M. Mahila College, Ara
  • M.V. College, Buxar
  • D.K. College, Dumraon
  • Shersah College, Sasaram
  • S.P. Jain College, Sasaram
  • Rohtas Mahila College, Sasaram
  • Sri Shankar College, Sasaram
  • A.S. College, Bikramganj
  • J.L.N. College Dehri-on-sone
  • S.N. College, ShahmalKhairadeo
  • Mahila College, Dalmianagar
  • S.V.P. College, Bhabhua
  • Gram Bharti College, Ramgarh

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन कब से शुरू होगा ?

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट-1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन नामांकन 25 मई 2022 से शुरू हो जायेगा।

What is the last date to apply for admission?

Students can apply up to 15 June 2022.

Leave a Comment