Bihar Panchayat Election 2021 Aam Chunav

Bihar Panchayat Election 2021 Aam Chunav बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। पंचायत आम चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी हो जाएगी, एवं इसके साथ ही हरचरण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का चुनाव 24 सितंबर को होगा तथा अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरणों में मतदान आयोजित किए जाएंगे। दूसरे चरण का मतदान आज।

Bihar Panchayat Election 2021 Aam Chunav

Bihar Panchayat Election 2021 Program

ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का चुनाव 24 सितंबर को होगा तथा अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा।

 

Bihar Panchayat Election 2021 Aam Chunav

  • पहला चरण : 24 सितंबर 2021पहले चरण में रोहतास के दावथ, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा एवं बांका के धोरैया प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। प्रथम चरण के लिए नामांकन 2 सितंबर से 8 सितंबर 2021 तक होगा। 11 सितंबर 2021 को नामांकन पत्रों की समीक्षा कर 13 सितंबर 2021 को नामांकन वापसी का मौका दिया जाएगा, एवं चुनाव/प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 24 सितंबर को मतदान होगा एवं 26 एवं 27 सितंबर को मतगणना की जाएगी तथा चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।
  • दूसरा चरण : 29 सितंबर 2021– पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना के पालीगंज प्रखंड में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वही बक्सर के राजपुर, रोहतास के रोहतास व नौहटा, नालंदा के थरथरी व गिरियक, कैमूर के दुर्गावती, भोजपुर के पीरो, गया के टिकारी व गुरारू, नवादा के कौवाकोल, औरंगाबाद के नवीनगर, जहानाबाद के घोषी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सिवान के सिवान सदर, गोपालगंज के विजयीपुर, वैशाली के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मड़वन, सरैया, पूर्वी चंपारण के मधुबन, फेनहारा, तेतरिया, पश्चिमी चंपारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत व नानपुर, दरभंगा के बेनीपुर व अलीनगर, मधुबनी के पंडोल व रहिका, समस्तीपुर में ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, मधेपुरा के मधेपुरा, पूर्णिया के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के जिला प्रा. नि. क्षे. संख्या 17 एवं 18, मुंगेर के टेटियाबंबर, जमुई के ई. अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर तथा बांका के बांका प्रखंड में भी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने शुरू किए हैं। आज 06 सितंबर 2021 को दूसरे चरण के चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जाएगी ताकि प्रत्याशी 7 सितंबर से अपना नामांकन शुरू कर सकें। 13 सितंबर 2021 को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 18 सितंबर 2021 को प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने का मौका दिया जाएगा एवं प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 29 सितंबर 2021 को मतदान आयोजित किया जाएगा तथा 1 एवं 2 अक्टूबर को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
  • तीसरा चरण : 8 अक्टूबर 2021
  • चौथा चरण : 20 अक्टूबर 2021
  • पांचवा चरण : 24 अक्टूबर 2021पांचवी चरण में प्रत्याशियों को 6 अक्टूबर तक नामांकन कराने का मौका मिलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 9 अक्टूबर को की जाएगी जबकि नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है। पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को होगा। पांचवें चरण के मतदान की मतगणना 26 से 27 अक्टूबर को कराई जाएगी तथा परिणाम घोषित कराया जाएगा।
  • छठा चरण : 3 नवंबर 2021
  • सातवां चरण : 15 नवंबर 2021
  • आठवां चरण : 24 नवंबर 2021
  • नौंवा चरण : 29 नवंबर 2021
  • दसवां चरण : 8 दिसंबर 2021
  • ग्यारहवां चरण : 12 दिसंबर 2021

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Bihar Panchayat Election 2021 Aam Chunav

ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के चुनाव 6 पदों के लिए होने हैं। इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच के पद शामिल हैं। पहली बार राज्य में 11 चरण में पंचायत चुनाव हो रहे हैं।

Official Website : Click Here

http://rkexam.com/bihar-voter-list-2021/

http://rkexam.com/bihar-duplicate-voter-id-card/

Leave a Comment