UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 National Defence Academy & Navel Academy Examination II :Admission To The Army , Navy and Air Force Wings of NDA & Indian Naval Academy Course संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नावेल अकैडमी एग्जामिनेशन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 के तहत नेशनल डिफेंस एकेडमी में 370 पदों पर तथा नावेल एकेडमी में 25 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएग। यूपीएससी एनडीए भर्ती का विज्ञापन कुल 395 पदों के लिए जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक करने नीचे उपलब्ध कराया है।
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 6 जून 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। यूपीएससी एनडीए परीक्षा का आयोजन 03 सितंबर 2023 को किया जाएगा। भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। भर्ती कि विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 Vacancy Details
National Defence Academy : 370 (Army- 208, Navy- 42, Air Force-120)
Navel Academy : 25
Academy
Vacancy
NDA ( Army)
208 (10 for Females)
NDA (Navy)
42 (3 for Females)
NDA (Air Force- Flying Duty)
92 (2 for Females)
NDA (Air Force- Ground Duty Tech)
18 (2 for Females)
NDA (Air Force- Ground Duty Non-Tech)
10 (2 for Females)
Naval Academy (NA)- 10+2 Cadet Entry Scheme
25 (For Male Only)
Total Vacancies
395
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 Application Fee
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 के लिए सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति जनजाति तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अर्थात उपरोक्त वर्गों के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की जन्म तिथि 2 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के मध्य होनी चाहिए, जबकि दोनों तिथियां सम्मिलित की गई हैं।
born not earlier than 02nd January 2005 and not later than 1st January 2008.
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 Educational Qualification
For Army Wing of National Defence Academy :—12th Class pass of the 10+2 pattern of School Education or equivalent examination conducted by a State Education Board or a University.
For Air Force and Naval Wings of National Defence Academy and for the 10+2 Cadet Entry Scheme at the Indian Naval Academy :—12th Class pass with Physics, Chemistry and Mathematics of the 10+2 pattern of School Education or equivalent conducted by a State Education Board or a University. Candidates who are appearing in the 12th Class under the 10+2 pattern of School Education or equivalent examination can also apply for this examination.
Post Name
Qualification
Army Wing
12th Pass
Air Force/ Naval Wing
12th Pass with Physics, Chemistry, Maths
Naval Academy (NA)
12th Pass with Physics, Chemistry, Maths
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 Selection Process
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा सेवा चयन बोर्ड द्वारा इंटेलिजेंस एवं व्यक्तिगत परीक्षण के आधार पर किया जाता है। लिखित परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है। लिखित परीक्षा में 2 भाग होते हैं जिसमें प्रथम भाग गणित का होता है, जिसके लिए 300 अंक प्राप्त अंक निर्धारित हैं। दूसरा भाग सामान्य योग्यता परीक्षा (अंग्रेजी, करंट अफेयर्स, इतिहास, सामान्य ज्ञान आदि) का होता है जिसके लिए 600 अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व अधिकारीक विज्ञापन चेक करें।
Written Exam- (900 Marks)
Service Selection Board (SSB- 900 Marks)
Document Verification
Medical Examination
UPSC NDA 2023 Exam Pattern
Subject
Marks
Time
Paper-I: Mathematics
300
2.5 Hours
Paper-II: General Ability Test
English: 200 GK: 400
2.5 Hours
Total
900
How To Apply For UPSC NDA And NA 2 Examination 2023
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभियान की सर्वप्रथम यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके पश्चात अभ्यर्थी UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 परीक्षा नोटिफिकेशन 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अब विद्यार्थी अपने नाम तथा फोन नंबर की सहायता से स्वयं को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नावेल अकैडमी एग्जामिनेशन भर्ती 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु ऊपर दिए गए चरणों का पालन करें।
UPSC NDA And NA 2 Examination 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे ?
नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नावेल अकैडमी एग्जामिनेशन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 6 जून 2023 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नावेल अकैडमी एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन हेतु जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा अन्य जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध कराई है।