UPSC CDS 2 Examination 2023 Combined Defence Services Examination (II) : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा Combined Defence Services Examination (CDS 2) 2023 के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 349 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। UPSC CDS 2 Examination 2023 भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
UPSC CDS 2 Examination 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 6 जून 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। UPSC CDS II Examination 2023 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 03 सितंबर 2023 को किया जाएगा। भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। भर्ती कि विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
यूपीएससी सीडीएस भर्ती 2023 के लिए सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹200 का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति जनजाति तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अर्थात उपरोक्त वर्गों के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।
For IMA—Unmarried male candidates born not earlier than 2nd July, 2000 and not later than 1st July, 2005 only are eligible.
For Indian Naval Academy—Unmarried male candidates born not earlier than 2nd July, 2000 and not later than 1st July, 2005 only are eligible.
For Air Force Academy— 20 to 24 years as on 1st January, 2023 i.e. born not earlier than 2nd July, 2000 and not later than 1st July, 2004.
For Officers’ Training Academy—(SSC Course for men) unmarried male candidates born not earlier than 2nd July, 1999 and not later than 1st July, 2005 only are eligible.
For Officers’ Training Academy—(SSC Women Non-Technical Course) Unmarried women, issueless widows who have not remarried and issueless divorcees (in possession of divorce documents) who have not remarried are eligible. They should have been born not earlier than 2nd July, 1999 and not later than 1st July, 2005.
UPSC CDS 2 Examination 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त सेवा रक्षा भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु ऊपर दिए गए चरणों का पालन करें।
UPSC CDS 2 Examination 2023के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे ?
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 6 जून 2023 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन हेतु जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा अन्य जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध कराई है।