SSC MTS Vacancy 2022 || MTS & Havaldar (CIBIC & CBN) Exam Date 10वीं पास के लिए 7301 पदों पर भर्ती

SSC MTS Vacancy 2022 10वीं पास के लिए 7000 से अधिक पदों पर भर्ती, MTS & Havaldar (CIBIC & CBN) Exam Date : SSC MTS भर्ती 2022 का इंतजार अब खत्म हो चुका है, नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 30 अप्रैल 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस भर्ती का आयोजन मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 7301 रिक्त पदों के लिए किया जाएगा, हालांकि पदों कि जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। इसके अलावा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (Central Bureau of Narcotics (CBN)) के 3603 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का अधिकारीक विज्ञापन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 22 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा। मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारीक विज्ञापन चेक कर सकते हैैं। SSC MTS कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 05 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जाएगा। एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2022 अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। Cut_Off / Answer Key Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है। Tier-2 Descriptive परीक्षा 06 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

SSC-MTS-Recruitment-2022

Tentative vacancies for the posts are as under:

  • MTS : 3698
  • Havaldar in CBIC and CBN : 3603

SSC MTS Vacancy 2022 Age Limit

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष में अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • दिव्यांग अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु में न्यूनतम 10 वर्ष से अधिकतम 15 वर्ष के बीच में छूट दी गई है।
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
  • सामान्य : 18 से 25 वर्ष, एससी / एसटी : 18 से 30 वर्ष, ओबीसी : 18 से 28 वर्ष
  • पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित) : 18 से 35 वर्ष , पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) : 18 से 38 वर्ष, पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) : 18 से 40 वर्ष
  • 18-25 years (i.e. candidates born not before 02-01-1997 and not later than 01-01-2004) for MTS and Havaldar in CBN (Department of Revenue).
  • 18-27 years (i.e. candidates born not before 02-01-1995 and not later than 01-01-2004) for Havaldar in CBIC (Department of Revenue) and few posts of MTS.
  • आयु सीमा के विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

SSC MTS Vacancy 2022 Educational Qualification

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान के न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
  • The candidates must have passed Matriculation Examination or equivalent from a recognized Board.

SSC MTS Vacancy 2022 Application Fee

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रहेगा. अन्य वर्गों और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

  • Gen/OBC/EWS : Rs. 100/-
  • SC/ST/PwBD/ExSM/Female : Rs. 0/-
  • Fee Can Be Paid Via Online OR Offline Mode.

SSC MTS Vacancy 2022 Exam Pattern

Candidates preparing for the Multitasking staff exam conducted by SSC must be well versed with the latest SSC MTS Exam Pattern. The exam pattern of the SSC MTS exam is determined by the Staff Selection Commission itself.
The Commission conducts SSC MTS exam through two papers:

 

  • SSC MTS Paper I is Objective Type test
  • SSC MTS Paper-II is a descriptive test

The SSC MTS Exam pattern for both Paper I and Paper II is highlighted below for candidates ease.

Paper-I (Computer Based Examination)
Part Subject No. of Qs. / Max Marks Duration
I General English 25 / 25 90 Minutes
II General Intelligence & Reasoning 25 / 25
III Numerical Aptitude 25 / 25
IV General Awareness 25 / 25
  Total 100 / 100

Note : There are 100 questions in Paper I carrying 1 mark each and negative marking for each wrong attempt is 0.25 marks
The total duration of SSC MTS Paper I is 90 minutes for the general candidates but for PwD candidates i.e. (cerebral palsy and visually handicapped) candidates the time duration is 120 minutes.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Paper-II (Descriptive)

Subject Max Marks Duration
Short Essay / Letter in English or in any language 50 30 Min (PWD-40 Min)

Note : SSC MTS Paper-II is qualifying in nature i.e. it is mandatory to pass but the marks are not considered for final merit listing.

How To Apply For SSC MTS Vacancy 2022

  • कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर Login’ सेक्शन में Register Now’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • Apply For Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी प्रदान करने के बाद, अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद फीस का भुगतान करना है।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है और एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लेना है।

SSC MTS Vacancy 2022 Cut Off

एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2022 अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई तक करवाया गया था। पहले चरण की परीक्षा के लिए 2 अगस्त 2022 को उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जिसके बाद से ही अभ्यार्थी बेसब्री से कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं। यहां पर हम आपको विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई कटऑफ उपलब्ध करवा रहे हैं। अधिकारीक कटऑफ जारी होने पर आपको यहां पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

SSC Cut Off

Check Application Status

State/UT Region/Sub Region Web Portal
Rajasthan, Delhi, Uttarakhand North Region Click Here
Maharashtra, Gujrat, Goa Western Region Click Here
MP, Chhattisgarh MP Sub-Region Click Here
WB, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, Sikkim Eastern Region Click Here
Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, Mizoram North Eastern Region Click Here
Andhra Pradesh, Punduchery, Tamilnadu Southern Region Click Here
Karnataka, Kerla KKR region Click Here
Hariyana, Punjab, J&K, Himachal Pradesh North Western Sub-Region Click Here
Uttar Pradesh & Bihar Central Region Click Here

Important Details

Start Date To Apply Online 22 March 2022
Last Date To Apply Online 30 April 2022
Apply Link Click Here
Tier-1 Computer Based  Examination  Answer Key Click Here
Tier-2 Examination (Descriptive Paper) 06 November 2022 Notice
Form Correction 05 May-09 May 2022
Exam Date Notice 05-22 July 2022 Notice
SSC Exam Calendar Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

SSC MTS Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे?

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से 30 अप्रैल 2022 तक भरे जाएंगे।

SSC MTS Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment