SBI SCO Recruitment 2022: Apply for 35 vacancies check eligibility, last date and how to apply

SBI SCO Recruitment 2022: Apply for 35 vacancies check eligibility, last date and how to apply : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। भर्ती के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव तथा सिस्टम ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती में सिस्टम ऑफिसर के पद रेगुलर हैं, जबकि अन्य पदों पर संविदा पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल से 17 मई 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। एसबीआई स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है, भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें।

SBI SCO Recruitment 2022-min

SBI SCO Vacancy Details 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
REGULAR POSITION
Post Total
System Officer (Test Engineer) 2
System Officer (Web Developer 1
System Officer (Performance/Senior
Automation Test Engineer)
1
System Officer (Project Manager) 2
System Officer (Project Manager) 1
CONTRACTUAL POSITION
Executive (Test Engineer 10
Executive (Interaction Designer) 3
Executive (Web Developer) 1
Executive (Portal Administrator) 3
Senior Executive (Performance/
Automation Test Engineer)
4
Senior Executive
(Interaction Designer)
2
Senior Executive (Project Manager) 4
Senior Special Executive
(Project Manager)
1
Total 35

SBI SCO Recruitment 2022 Age Limit

  • टेस्ट इंजीनियर, इंटरेक्शन डिजाइनर, पोर्टल एडमिनिस्ट्रेटर तथा वेब डेवलपर के पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सीनियर ऑटोमेशन टेस्टिंग इंजीनियर के पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 31 March 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें।

SBI SCO Recruitment 2022 Application Fee

  • आवेदन करने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹750 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति-जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, अर्थात उक्त श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।

SBI SCO Recruitment 2022 Educational Qualification

  • स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा MBA डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • Bachelor or Master’s degree in software engineering or relevant field; MBA will be an added advantage.

SBI SCO Recruitment 2022 Salary Details

Grade Scale of Pay/ CTC (Negotiable) 
Junior Management Grade Scale I (JMGS I) 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
Middle Management Grade Scale II (MMGS II) 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
Middle Management Grade Scale III (MMGS III) 63840-1990/5-73790-2220/2-78230
Senior Management Grade Scale IV (SMGS IV 76010-2220/4-84890-2500/2-89890
Contractual Rs 15.00 Lacs To Rs 20.00 Lacs
Contractual Rs 19.00 Lacs To Rs 24.00 Lacs
Contractual Rs 23.00 Lacs To Rs 27.00 Lacs

How To Apply For SBI SCO Recruitment 2022

  • सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers OR
    https://www.sbi.co.in/web/careers पर जाना है।
  • इसके बाद में Careers के Option पर क्लिक करना है।
  • अब इसके अंदर Latest Announcement पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात “Recruitment of Specialist Cadre Officer on Contractual Basis Advertisement No. CRPD/SCO/2022-23/06” पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • ‘Click Here For Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा पूछी गई जानकारी दर्ज करें एवं अपना पंजीकरण करें।
  • आवश्यक दस्तावेज व फोटो सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • Application Form को पूर्ण रूप से भरने के बाद एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लेना है।

Important Details

Start Date To Apply Online 27 April 2022
Last Date To Apply Online 17 May 2022
Apply Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here
 
 

What is the qualification required for SBI SCO Recruitment 2022

Bachelor or Master’s degree in software engineering or relevant field.

Leave a Comment