PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Apply Online रेलवे कौशल विकास योजना

PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Apply Online रेलवे कौशल विकास योजना : रेल मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रेल कौशल विकास योजना के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के द्वारा देश भर के युवा अपनी शिक्षा पूरी कर निशुल्क कौशल प्रशिक्षण ले सकेंगे और उद्योगों में रोजगार के अवसर पा सकेंगे। रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 मार्च से लेकर 25 मार्च 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। योजना की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं अधिकारीक विज्ञापन चेक करें।

PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Training Center Details

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Sl.no. Name and Address of Training Center Trade Slots in each batch
1 Supervisors training center, samtipur Fitter 20
2 Basic training center , carriage repair workshop, hamaut(Harnaut) , Nalanda Welder 20
Machinist 20
3 Electric Traction Training center , Deen Dayal Upadhyay Electrician 20
4 Signal & Telecom Training Center , Neora Colony , Road no. 15 Danapur Electronics & Instrumentation

PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Educational Qualification

रेल कौशल विकास योजना 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

railway kaushal

PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Age Limit

  • ट्रेन कौशल विकास योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक विज्ञापन चेक करें, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक करने नीचे उपलब्ध कराया है।

PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Application Fee

  • रेल कौशल विकास योजना 2022 के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, अर्थात सभी वर्गों के आवेदक भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षणार्थियों को अपने रहने, खाने-पीने, आवागमन आदि की व्यवस्था खुद करनी होगी।

Note : इस प्रशिक्षण के लिए उपरोक्त ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र धारक होना आवश्यक है।

PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 Required Documents

इस योजना में आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • 10वीं कक्षा की Marksheet (अंक पत्र)
  • 10वी का प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु )
  • आवेदक के हस्ताक्षर व फोटो की Scaned कॉपी,
  • उम्मीदवार की पहचान के लिए कोई एक पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या बैंक खाता पासबुक,
  • सभी आवेदको के पास Affidavit on Rs. 10/- Non- judicial Stamp Paper होना चाहिए और
  • अन्त में, इस योजना मे आवेदन करने के सभी उम्मीदवारो व आवेदको के पास Medical Certificate होना चाहिए
  • उपरोक्त दस्तावेजो को  Online आवेदन करते समय Scan करके Upload करना होगा।

How To Apply For PMKVY Railway Kaushal Vikas Yojana 2022

  • Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाना होगा
  • इसके बाद वहां पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।
  • स्वयं को रजिस्टर कर User I’d एवं Password की मदद से Login करना होगा
  • फिर आवेदन Form को सही तरह से भरकर, मांगे जाने वाले दस्तावेजों को Scan कर Upload करना होगा।
  • तत्पश्चात Submit बटन पर Click कर आवेदन Form का Receipt अवश्य निकाल लें
  • अंत में आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

Important Details

Start Date To Apply Online 09 March 2022
Last Date To Apply Online 25 March 2022
Online Registration Click Here
Official Notification Short / Full
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Leave a Comment