IBPS CRP RRB/PSB 2022 Notification, Exam Date, Calendar, Vacancy, etc Complete Details, Apply Online

IBPS CRP RRB/PSB 2022 Notification, Exam Date, Calendar, Vacancy, etc Complete Details, Apply Online : इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन द्वारा IBPS CRP XI 2022-23 के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। Regional Rural Banks(RRB) एवं Public Sector Banks(PSB) के लिए Common Recruitment Process(CRP) के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त माह से शुरू किया जाएगा। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट एवं ग्रुप ए के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आईबीपीएस आरआरबी के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जून से 27 जून 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। प्री एग्जाम ट्रेनिंग 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक कराई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक किया जाएगा। जिसका परिणाम सितंबर माह में जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा सितंबर माह के अंत में या अक्टूबर माह में आयोजित की जा सकती है। अधिकारीक विज्ञापन डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है। ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए 7 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का Result जारी कर दिया गया है, Result डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को किया जाएगा, Admit Card डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

IBPS CRP RRB/PSB Vacancy Details 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Post Name Total Post
Office Assistant 4483
Officer Scale-I (AM) 2676
General Banking Officer Scale-II 765
IT Officer Scale-II 57
CA Officer Scale-II 19
Law Officer Scale-II 18
Treasury Manager Scale-II 10
Marketing Officer Scale-II 06
Agriculture Officer Scale-II 12
Officer Scale III 80

IBPS CRP RRB/PSB 2022 Application Fee

IBPS CRP 2022-23 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹850 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति जनजाति तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए ₹175 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

  • Gen/ OBC/ EWS₹ 850/-
  • SC/ST/ PwD₹ 175/-
  • Payment ModeOnline

IBPS CRP RRB/PSB 2022 Age Limit

  • ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) एवं ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऑफिसर स्केल-2 के पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थियों की आयु न्यूनतम 21 व अधिकतम 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऑफिसर स्केल-3 के पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 1 जून 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

IBPS CRP RRB/PSB 2022 Educational Qualification

भर्ती में विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निम्न प्रकार है-

Post Name Qualification/ Eligibility
Office Assistant Graduate
Officer Scale-I (AM) Graduate
General Banking Officer Scale-II Graduate with 50% Marks + 2 Year Exp
IT Officer Scale-II Bachelor’s Degree in ECE / CS/ IT with 50% Minimum Marks and 1 Year Exp
CA Officer Scale-II C.A + 1 Yr Exp
Law Officer Scale-II LLB with 50% Marks + 2 Yr Exp
Treasury Manager Scale-II CA OR MBA Finance + 1 Yr Exp
Marketing Officer Scale-II MBA Marketing + 1 Yr Exp
Agriculture Officer Scale-II Degree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering / Pisciculture + 2Yr Exp
Officer Scale III Graduate with 50% Marks + 5 Yr Exp

IBPS CRP RRB/PSB 2022 Selection Procedure

IBPS CRP 2022-23 भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। The IBPS RRB 2022 Selection Process includes the following Stages:

  • Prelims Written Exam (For All Posts)
  • Mains Written Exam (Only for Officer Scale-I, & Office Assistants)
  • Interview (Only for Officer Scale-I, II, III)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Exam Pattern

IBPS-RRB-Office-Assistant-Officer-Scale-I-Prelims-Exam-Pattern : 

IBPS-RRB-Office-Assistant-Officer-Scale-I-Prelims-Exam-Pattern

IBPS-RRB-Office-Assistant-Officer-Scale-I-Mains-Exam-Pattern :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

IBPS-RRB-Office-Assistant-Officer-Scale-I-Mains-Exam-Pattern

IBPS-Officer-Scale-2-and-3-Exam-Pattern :

IBPS-Officer-Scale-2-and-3-Exam-Pattern

How to apply for IBPS CRP RRB/PSB 2022

  • IBPS CRP 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी सर्वप्रथम अधिकारी को ज्ञापन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें तथा अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
  • इसके पश्चात आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा आवेदन सफल होने पर आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Important Details

Download Admit Card For Office Assistant Mains Exam : Click Here

Office Assistant Mains Exam Date : 24 September 2022

Office Assistant Prelims Result Result / Score Card
Last Date To Apply Online 27 June 2022
Apply Link Click Here
Pre Exam Date 07-21 August 2022
Exam Calendar Click Here
Official Notification Short / Full
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

How to apply for IBPS CRP RRB-XI 2022?

Apply online from the website www.ibps.in

When the IBPS RRB 2022 Notification will be released?

IBPS RRB 2022 Notification will be released in the First or Second Week of June 2022.

Leave a Comment