Bihar Board BSEB 10th matric certificates to be issued बिहार बोर्ड मैट्रिक सर्टिफिकेट 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2020 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 में सफल स्टूडेंट्स का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड ने कहा है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रमाण पत्र भेजे जा चुके हैं. यह प्रमाण पत्र 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध रहेंगे. बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि विद्यालय के परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यालय से 26 जून को स्वयं अथवा किसी विशेष दूत के माध्यम से प्राप्त करा लें. प्राप्त करने से पहले अभिलेखों का मिलान अवश्य कर लेंगे कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख उपलब्ध हो गया है.
यदि किसी विद्यालय का प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बोर्ड से संपर्क करके इस संबंध में जानकारी देंगे.
Bihar Board BSEB 10th matric certificates to be issued बिहार बोर्ड मैट्रिक सर्टिफिकेट 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 एवं माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मूल प्रमाण पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है जो दिनांक 26 जून 2021 को वितरण हेतु उपलब्ध रहेंगे.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का उक्त अभिलेख अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से दिनांक 26 जून 2021 को स्वयं या प्राधिकृत दूत के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही उक्त मूल प्रमाण पत्र अपने विद्यालय से संबंधित सभी विद्यार्थियों को अविलंब प्राप्त कर आएंगे एवं उक्त अभिलेख की पावती अपने संस्थान में सुरक्षित संधारित रखेंगे।