Bihar Integrated 4 years B.Ed CET 2021 Combined Entrance Test Application Form, Exam Date. Lalit Narayan Mithila University, Kameshwaranagar, Darbhanga द्वारा Bihar B. Ed. Common Entrance Test (CET-BED) 2021 के लिए जल्द ही अगले सप्ताह तक इसके ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे. बिहार राज्य के बारहवीं कक्षा पास छात्रों के लिए 4 वर्षीय b.ed कोर्स में आवेदन करने के लिए सुनहरा मौका। 12 वी कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 4 वर्षीय b.ed कोर्स में आवेदन कर पाएंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड BA-B.ed /BSC-B.ed कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 14 जुलाई 2021 से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त 2021 से 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021 तक शुल्क जमा कराया जा सकता है एवं भरे गए फाॅर्म में सुधार किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जा सकता है जिसके लिए प्रवेश पत्र 7 सितंबर 2021 को उपलब्ध कराए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। 400 सीटों के लिए छात्र ऑनलाइन अप्लाई करेंगे। यह सीटें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की है। प्रवेश परीक्षा के बाद सफल छात्रों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद ही छात्रों का दाखिला होगा। 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए नामांकन लेने के लिए जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU), दरभंगा को सौंपी गई है। इस कोर्स के लिए इंटर पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। Bihar Integrated 4 years B.Ed CET 2021 आवेदकों को b.ed के साथ स्नातक की भी डिग्री मिल जाती है। रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।
Click Here To Apply Online for Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed
केवल निम्नलिखित चार महाविद्यालयों B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed कोर्स उपलब्ध है:
- Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar :- 100 Seat
- Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, Bihar :- 100 Seat
- Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar :- 100 Seat
- Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar. :- 100 Seat
Helpline Number : +91 9431041697 (10:00AM-05:00PM)
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Bihar Integrated 4 years B.Ed Combined Entrance Test 2021 Qualification
० अभ्यार्थी 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
० आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को 45% अंक अनिवार्य है।
Bihar Integrated 4 years B.Ed Combined Entrance Test 2021 Fee
० सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों को ₹1000 फीस देनी होगी।
० विकलांग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को ₹750 फीस देनी होगी।
० अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देनी होगी।
० शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Fee details are given as per previous entrance test, will get updated after new notification CET-2021.
Bihar Integrated B.Ed CET Exam pattern
(As per CET 2020)
- CET-Int-BED shall be of two hours duration. Candidates have to answer 120 multiple choice questions. Each question shall have four expected answers of which they have to select the most appropriate answer and mark them on the OMR sheet provided along with the Question Booklet. They must use blue/black ball pen only to mark the answer on the OMR sheet.
- The Question Booklet contains 120 objective type questions each carrying one mark. Maximum marks allotted to the Entrance Test is 120. OMR Sheet/Answer Sheet shall be provided for answering the questions.
Subjects |
No. of Questions | Marks |
General English Comprehension |
15 |
15 |
General Hindi |
15 | 15 |
Logical & Analytical Reasoning | 25 |
25 |
General Awareness |
40 | 40 |
Teaching-Learning Environment in Schools | 25 |
25 |
Bihar Integrated B.Ed CET 2021 Important Links
Download/Check Result |
|
Application End Date |
14 August 2021 |
Exam Date |
12 Sept, 2021 (Expected) |
Official Notification |
Click Here |
Official Website |