Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति : सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने एवं सहायता देने के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना प्रारंभ की गई है। बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। रबी फसलों में गेहूं, मक्का, मसूर, अरहर, चना, ईख, आलू, राई, सरसों एवं प्याज इत्यादि फसलों को सम्मिलित किया जाता है। पूरी जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें। आवेदन की प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है। फसल सहायता योजना के लाभार्थियों को अनुदान राशि अगस्त माह में जारी की जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 योजना के तहत दो अलग-अलग प्रकार से लाभ दिया जायेगा। अगर किसी किसान का 20 प्रतिशत या उससे कम नुकसान हुआ है तो उसे अलग लाभ दिया जायेगा। लेकिन अगर किसान का 20 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है तो उसे अलग लाभ दिया जायेगा। इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानो को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहे।
Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Features
- ० ₹7500 प्रति हेक्टेयर 20% तक क्षति होने पर
- ० ₹10000 प्रति हेक्टेयर 20% से अधिक क्षति होने पर
- ० लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान
- ० ऑनलाइन निबंधन की सुविधा
- ० एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा
- ० सहायता राशि का निर्धारण फसल कटनी प्रयोग के फलाफल के आधार पर
- ० सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए
Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Required Documents
रैयत किसान
० आधार संख्या (पंजीकरण के लिए)
० आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)
० आधार संबंद्ध बैंक खाता का विवरण
० अद्यतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च के पश्चात निर्गत)
० स्व-घोषणा-पत्र (चयनित फसल एवं बुवाई का रकबा का सही और पूर्ण विवरण)
० आवेदक का फोटो
गैर रैयत किसान
० आधार संख्या (पंजीकरण के लिए)
० आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)
० आधार संबंद्ध बैंक खाता का विवरण
० स्व-घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य/कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)
० आवेदक का फोटो
० एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य
Last Date To Apply For Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023
- Start date for online apply (योजना के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि) :- 1 January 2023
- Last date for online apply (योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि) :- 31 March 2023
इस योजना के तहत लाभ के लिए आप तीन प्रकार से आवेदन कर सकते है |
- पहला :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल के माध्यम से |
- दूसरा :- ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है) के माध्यम से |
- तीसरा :- कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से – (टोल फ्री न0 :- 18001800110)
Apply For Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023
सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल https://state.bihar.gov.in/cooperative पर जाकर बिहार राज्य फसल सहायता योजना में निबंधन कराया जा सकता है। निबंधन की अंतिम तिथि 31 March 2022 निर्धारित की गई है।
- Official Notification : Click Here
- Apply Online : Register / Login
- Official Website : Click Here
- Toll Free Number : 18001800110
Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
पहला :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल के माध्यम से |
दूसरा :- ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है) के माध्यम से |
तीसरा :- कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से – (टोल फ्री न0 :- 18001800110)