Bihar Competition Exam Coaching Scholarship 2021 प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण

Bihar Competition Exam Coaching Scholarship 2021 प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, सारण में संचालित है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में बी.पी.एस.सी., एस.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग, बिहार पुलिस एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र सारण पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण डाक बंगला रोड में संचालित है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60-60 (120) छात्र-छात्राओं के 2 बैच (प्रशिक्षण अवधि : 6 माह) संचालित कराए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Competition Exam Coaching Scholarship 2021 Features

  • अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।
  • प्रशिक्षण की अवधि 6 माह (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) होगी।
  • जिले के स्थानीय विद्यार्थियों को ₹1500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। (75% उपस्थिति अनिवार्य)
  • जिले से बाहर के विद्यार्थियों को ₹3000 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। (75% उपस्थिति अनिवार्य)
  • निशुल्क प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थी केवल एक ही बार ले सकते हैं।
  • प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

Bihar Competition Exam Coaching Scholarship 2021 Eligibility

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति अथवा जनजाति वर्ग का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

Bihar Competition Exam Coaching Scholarship 2021 Selection Procedure

अभ्यर्थियों का चयन संबंधित विषय के बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के माध्यम से मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी तथा छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

Bihar Competition Exam Coaching Scholarship 2021 Application Format

  1. आवेदक का नाम
  2. पिता का नाम
  3. जन्म तिथि
  4. कोटि
  5. जाति
  6. शैक्षणिक योगिता
  7. स्थाई पता (Permanent Address)
  8. पत्राचार का पता (Correspondence Address)
  9. परिवार की वार्षिक आय (अधिकतम 6 माह से पूर्व का ना हो)
  10. किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने का विवरण (यदि हो तो)
  11. मोबाइल नंबर
  12. तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित, स्नातक अंक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

नोट: पूर्व में दो बार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके या अपूर्ण वह गलत सूचना देने वाले आवेदकों का आवेदन पत्र स्वता निरस्त माना जाएगा

How To Apply – आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप के अनुसार अपना आवेदन पत्र तैयार करना होगा। इसके पश्चात आवेदन पत्र के साथ जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय एवं आवास प्रमाण पत्र के साथ स्वपतायुक्त लिफाफा, ₹40 के डाक टिकट एवं तीन फोटो संलग्न कर “निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा डाक बंगला रोड, पिन कोड-841301” को स्वयं अथवा निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं। विद्यार्थी स्वयं भी संबंधित केंद्र के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Official Notification : Link 1 / Link 2

Leave a Comment