Bihar BSEB D.El.Ed Fee Refund 2020-22 : Apply Online

Bihar BSEB D.El.Ed Fee Refund 2020-22 : Apply Online बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी. एल. ऐड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2020 के लिए आवेदन किए हुए विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क वापस करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। परीक्षा के आयोजित नहीं हो पाने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आवेदन शुल्क वापस किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किया था एवं आवेदन शुल्क वापस लेना चाहते हैं, वह अपना विवरण ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

Bihar BSEB D.El.Ed Fee Refund 2020-22

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सूचित किया गया है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक अपना पूर्ण विवरण समिति की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है, वह विद्यार्थी समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.com पर दिनांक 3 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक अपना पूर्ण विवरण अपलोड कर दें, ताकि उनके भुगतान की कार्रवाई ससमय की जा सके।

Application Fee

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
  • General /OBC /EWS – Rs.960/-
  • SC /ST / PH – Rs.760/-
  • Pay application fee through Debit/Credit Card, Net Banking or e-Challan mode.

Age Limit

  • Age Limit as on 01.01.2020
  • Minimum Age – 17 Years
  • Maximum Age – Not Required
  • For age relaxation, check notification

Eligibility Criteria

  • Candidates should have passed 12th(Intermediate) with 50% marks for Gen/OBC/EWS & 45% marks for SC/ST/PWD.

How to Apply Online for Bihar D.El.Ed Fee Refund ?

If you want to know all the steps to apply for Fee refund then you may follow all the steps which are given below –

  • Visit on the Official Website – biharboardonline.com
  • At the homepage, click on “Grievance”
  • Registration form for D.El.Ed. Combined Entrance Exam | 2020 Payment Refund पर Click करें
  • इसके बाद, आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि अंकित कर Login करेंगे
  • Login करने के बाद अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पूर्ण स्थायी पता, कोटि, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई०डी०, बैंक का नाम, खाता संख्या एवं IFSC कोड अपलोड करेंगे
  • ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की प्रति अथवा रजिस्ट्रेशन स्लीप अपलोड करेंगे
  • अभ्यर्थी के नाम का ही Cancelled Cheque या बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की पठनीय स्कैन्ड प्रति (PDF) जिस पर अभ्यर्थी का नाम, खाता संख्या, बैंक की मुहर-व-हस्ताक्षर अंकित हो, को अपलोड करेंगे
  • निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क वापसी हेतु दिये गये आवेदन पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जायेगा
Apply Online for Fee Refund Click Here
Fee Refund Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Leave a Comment