Bihar B.Ed. CET 2022-24 Combined Entrance Test Result / Merit List

Bihar B.Ed. CET 2022-24 Combined Entrance Test Result / Merit List : बिहार राज्य में सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए जल्द ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 2 वर्षीय सीईटी B.ed शिक्षा शास्त्री की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से 17 मई तक लिए जाएंगे। 18 मई से 21 मई तक ₹500 विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा संभवत 23 जून 2022 को आयोजित की जाएगी एवं प्रवेश परीक्षा का परिणाम 60 दिनों के अंदर जारी किया जाएगा। बिहार राज्य के बीएड कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया कराने की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को सौंपी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए Admit Card Download करने का लिंक नीचे उपलब्ध है। अभ्यर्थी 13 जून 2022 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अपरिहार्य कारणों से 23 जून को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा अब 06 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज 19 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है। Result डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। काउंसलिंग एवं नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है | पंजीयन दिनांक 25.07.2022 से 04.08.2022 तक ही होगा | 2 वर्षीय b.ed शिक्षा शास्त्री कोशिश में नामांकन के लिए चॉइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 11 अगस्त को वेबसाइट पर आवंटित कॉलेज संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी, 22 अगस्त तक अभ्यार्थी आवंटित कॉलेजों एवं संस्थानों के लिए सहमति दे देंगे एवं ऑनलाइन ₹3000 आंशिक राशि जमा करेंगे। 12 से 26 अगस्त तक अभ्यार्थी संबंधित कॉलेज जहां उनका नामांकन सुनिश्चित होगा वहां जाकर अपना दस्तावेज सत्यापन कर आएंगे एवं फीस जमा करा कर नामांकन ले सकेंगे। 1st, 2nd & 3rd Merit List Download करने का लिंक नीचे उपलब्ध है।

Bed 3rd Admission list 2022

 

Bihar B.Ed CET 2022-24 Educational Qualification

० आवेदक विज्ञान सामाजिक विज्ञान मानविकी वाणिज्य में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक(10+2+3) अथवा स्नातकोत्तर उपाधि या बी.ई./बी.टेक. में गणित एवं विज्ञान विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उपयुक्त के समतुल्य कोई अन्य अहर्ता में उत्तीर्ण होना चाहिए।
० अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन, पिछड़े वर्ग की महिलाएं और अन्य श्रेणियों के लिए योग्यता अंकों में छूट और सीटों में आरक्षण बिहार सरकार के नियमों के अनुसार होगा।

Bihar B.Ed CET 2022-24 Application Fee

० सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों को ₹1000 फीस देनी होगी।
० विकलांग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को ₹750 फीस देनी होगी।
० अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देनी होगी।
० शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
० परीक्षा शुल्क का भुगतान होने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Bihar B.Ed CET 2022-24 Exam Pattern

यह परीक्षा अधिकतम 120 अंकों के लिए होगी। प्रश्न पुस्तिका में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Subjects

No. of Questions

Marks

General English Comprehension (Regular & Distance Mode)

15 15
General Sanskrit Comrehension (Shiksha Shastri) 15

15

General Hindi

15 15
Logical & Analytical Reasoning 25

25

General Awareness

40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25

25

How To Apply Online

If you want to know how to apply online then you should follow all the Three steps which are given below –

  1. First Step – Online Registration of the Applicant.
  2. Second Step – Completing up the Application Form.
  3. Online payment of CET Fee and Print out a copy of the Completed Application Form.

Bihar B.Ed CET 2022-24 Counselling

० CET-BED परीक्षा में सफल अभ्यर्थयों का महाविद्यालयों में b.ed कोर्स के लिए निर्धारित सीटों की संख्या के बराबर ऑनलाइन काउंसलिंग किया जाएगा।
० ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए शुल्क निम्नवत है-

  • सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों को ₹1000 फीस देनी होगी।
  • विकलांग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को ₹750 फीस देनी होगी।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देनी होगी।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

० काउंसलिंग शुल्क का भुगतान होने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
० ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलेजों का चयन करना होगा एवं उन कॉलेजों को प्राथमिकता देनी होगी जिनमें आप पढ़ना चाह रहे हैं।
० प्राथमिकता को निर्धारित करने के बाद आप फॉर्म सबमिट करेंगे।
० नोडल यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित तिथि को आप की मेरिट और प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
० यदि आप allotted college से सहमत हैं तो आप accepted को क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको b.ed के प्रवेश शुल्क को जमा कराने का प्रोसेस करना होगा।
० यदि आप allotted college से असहमत हैं एवं एडमिशन नहीं लेना चाहते तो deny पर क्लिक करें। इसके बाद आप अगले काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Bihar B.Ed CET 2022-24 Important Links

Download Merit List / Allotment Result : First / Second / Third
Check Result Click Here
Download Answer Key B.Ed / Shiksha Shastri
Register for Choice Filling and College Preference Click Here
Instructions For Counselling Click here
Counselling Schedule Click Here
Download Admit Card Click Here
Guidelines To Fill up Application Form Click Here
Counselling Dates 25 July – 04 August 2022
Official Notification / Prospectus Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

List of Universities

Aryabhatta Knowledge University, Patna
Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
Jai Prakash University, Chapra
Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga
Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
Magadh University, Bodhgaya
Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University, Patna
Munger University, Munger
Patna University, Patna
Patliputra University, Patna
Purnea University, Purnea
Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur
Veer Kunwar Singh University, Ara

What is the Last Date to Apply Online for LNMU B.Ed Admission 2021 ?

The last date to apply online is – 17.05.2022.

What is the Official Website to Apply Online for Bihar B.Ed Admission 2022 ?

Candidates can apply online from the official website – bihar-cetbed-lnmu.in.

Leave a Comment