BCECE 2022 – Apply Online For Bihar Combined Entrance Competitive Examination

BCECE 2022 – Apply Online For Bihar Combined Entrance Competitive Examination : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी किया गया है। प्रवेश परीक्षा की सहायता से विद्यार्थी फार्मेसी धारा, चिकित्सा धारा तथा कृषि धारा के डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकेंगे। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 20 जून 2022(Extended) तक स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें। 24 तथा 25 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए Result जारी कर दिए गए हैं, Rank Card डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Bihar Combined Entrance Competitive Examination 2022-min (1)

BCECE 2022 Available Courses

  • फार्मेसी धारा – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार के सरकारी फार्मेसी संस्थानों की डिग्री पाठ्यक्रम।
  • चिकित्सा धारा – बिहार के सरकारी संस्थानों के फिजियो थेरेपी एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी/ बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी/ बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी/ बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी/ बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री/ बीएससी नर्सिंग एवं अन्य समान पाठ्यक्रम।
  • कृषि धारा – बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के स्नातक कृषि एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 50% सीटें पीसीएम एवं पीसीबी की संयुक्त मेधा सूची से भरी जाएंगी एवं शेष 50% सीटें सीबीएपी सीए फिजिक्स केमेस्ट्री एंड एग्रीकल्चर साइंस मैथमेटिक्स बायोलॉजी एंड एग्रीकल्चर साइंस एमसीए मैथमेटिक्स केमिस्ट्री एंड एग्रीकल्चर साइंस की संयुक्त मेधा सूची से भरी जाएंगी।

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Eligibility

  • आयु सीमा: छात्र को 17 वर्ष की आयु 31 दिसम्बर तक पूरी करनी आवश्यक है। इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं होगी। जन्म तिथि 31 दिसंबर 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 तथा समकक्ष परीक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा उत्तीर्ण करना आवश्यक है| इंजीनियरिंग कोर्स के लिए गणित तथा भौतिकी विषय होना अनिवार्य है।
  • प्रतिशत मानदंड:12 तथा समकक्ष परीक्षा में सामान्य छात्रों को 45% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 40% अंक लाना अनिवार्य है।
  • राष्ट्रीयता: छात्र एक भारतीय नागरिक हो तथा बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।

BCECE 2022 Examination Scheme

  • बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 एक चरण में संपन्न की जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र सामान्यतः इंटरमीडिएट /समकक्ष स्तर के होंगे।
  • परीक्षा में प्रश्न रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान तथा कृषि विज्ञान विषयों से पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
विषय प्रश्नों की कुल संख्या पूर्णांक परीक्षा की अवधी और समय
भौतिकी विज्ञान 100 400 1 ½ घंटे(09:00 AM – 10:30 AM)
रसायनशास्त्र 100 400 1 ½ घंटे(11:00 AM – 12:30 PM)
गणित 100 400 1 ½ घंटे(02:00 PM – 03:30 PM)
जीवविज्ञान 100 400 1 ½ घंटे(04:00 PM – 05:30 PM)
कृषिविज्ञान 100 400 1 ½ घंटे(11:00 AM – 12:30 PM)

Bihar Combined Entrance Competitive Examination 2022 Application Fee

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड और बैंक चालान के द्वारा करना होगा। आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा चुने गये विषय तथा उनके वर्गों के अनुसार निर्धारित होगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Stream/ Group SC/ST General/BC & OBC
PCB/ PCM/ CBA/ MBA/ MCA & PCA Rs. 500 Rs. 1000
PCMB Rs. 550 Rs. 1100

How To Apply Online For BCECE 2022

Firstly Go to official Website – bceceboard.bihar.gov.in , & Click On Link “Online Portal of BCECE-2022“. After Reaching on apply online page, You have to follow these steps –

  • Step 1 – Registration
  • Step 2 – Personal Information
  • Step 3 – Upload Photo & Signatures
  • Step 4 – Educational Information
  • Step 5 – Preview Your Application
  • Step 6 – Payment of Examination Fee

Important Details

Download Rank Card Click Here
Last Date To Apply Online 20 June 2022
Apply Link Click Here
Online Editing Of Application Form 24-26 June 2022
Exam Date 24-25 July 2022
Official Notification Notification / Prospectus
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

What is the last date to apply for Bihar Combined Entrance Competitive Examination ?

Students can apply online from 17 May to 06 June 2022.

How to apply for BCECE 2022?

Procedure to apply online is given above in the post.

Leave a Comment