Assam Rifles GD Recruitment 2022 Notification Apply Offline For 152 Posts : Assam Rifles Recruitment Rally 2022

Assam Rifles Recruitment Rally 2022 | Assam Rifles GD Recruitment 2022 Notification Apply Offline For 152 Posts Latest News : असम राइफल्स ने विभिन्न पदों की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं | इस नोटिफिकेशन के अनुसार असम राइफल्स ने राइफलमैन जीडी (Assam Rifleman GD Recruitment 2022), हवलदार क्लर्क, वारंट ऑफिसर और रेडियो मैकेनिक के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है | इस असम राइफल्स भर्ती के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर ऑफलाइन फॉर्म निकलवाकर आवेदन कर सकते हैं | इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2022 तक रखी गई हैं |

Assam Rifles GD Recruitment 2022 Posts :

  • राइफलमैन जनरल ड्यूटी : 94 पद के लिए
  • हवलदार क्लर्क : 4 पद के लिए
  • वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक : 4 पद के लिए
  • हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन : 37 पद के लिए
  • राइफलमैन आर्मरर : 2 पद के लिए
  • राइफलमैन लेबोरेटरी असिस्टेंट : 1 पद के लिए
  • राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट : 5 पद के लिए
  • राइफलमैन वाशरमैन : 4 पद के लिए
  • राइफलमैन अया : 1 पद के लिए
  • कुल पद : 152 पद

Assam Rifles Recruitment 2022 Age Limit :

इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 और 28 वर्ष तक होनी चाहिए |

असम राइफल्स भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता :

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए । साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा / सर्टिफिकेट व अनुभव होना चाहिए|

Assam Rifles GD Recruitment 2022 Selection Process :

आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा करवाकर और मेडिकल एग्जाम के माध्यम से तथा सभी तकनीकी और ट्रेडमैन ट्रेड पदों के लिए ट्रेड (कौशल) परीक्षा आयोजित करके चयन किया जाएगा |

How to Apply For Assam Rifles GD Recruitment 2022 :

Through Offline. 

इस पद के योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसके निर्देशानुसार फॉर्म भरें। उसके बाद ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निर्देशानुसार बताये गये संबंधित दस्तावेज जैसे की शैक्षिक प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण मार्कशीट,  आईटीआई प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियों ( सेल्फ अटेस्टेड ) के साथ संलग्न प्रारूप करके नीचे बताये गये पते पर भेज।

पता : महानिदेशालय असम राइफल्स, लैटकोर, शिलांग, मेघालय- 793010

Assam Rifles Recruitment 2022 Important Link

Apply Offline

Click Here

Download Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join Whatsapp Link

Click Here

Join Telegram Link

Click Here

[AdSense-C]

Leave a Comment