Bihar B.Ed. CET 2021-23 Combined Entrance Test Application Form, Exam Date, Result

Bihar B.Ed. CET 2021-23 Combined Entrance Test Application Form, Exam Date बिहार राज्य में सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। B.Ed ऐडमिशन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से 05 जून तक स्वीकार किए गए थे। इसके पश्चात 6 से 8 जून तक ₹500 के विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन स्वीकार किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार एवं अंतिम रूप से शुल्क भुगतान 9 एवं 10 जून तक किया गया।यह एडमिशन प्रक्रिया 35000 सीटों पर नामांकन के लिए होनी है। बिहार राज्य के b.ed कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया कराने की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू), दरभंगा को सौंपी गई है। बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा CET- B.ed 2021 के लिए कुल 136771 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए 11 शहरों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। बिहार राज्य स्तरीय CET-B.Ed. प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 13 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। अभ्यार्थी 4 अगस्त से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उत्तर कुंजी डाउनलोड करें। प्रवेश परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज 01 सितंबर 2021 से शुरू। 12 सितंबर 2021 तक होगा पहले राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन। बिहार B.ED CET Exam 2021 का 1st Round College Allotment Letter जारी कर दिया गया हैं। Allotment Letter डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar B.Ed. CET 2021-23 Combined Entrance Test Application Form, Exam Date, ResultBihar B.Ed. CET 2021-23 Combined Entrance Test Application Form, Exam Date, Result

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Bihar B.Ed CET 2021-23 Educational Qualification

० आवेदक विज्ञान सामाजिक विज्ञान मानविकी वाणिज्य में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक(10+2+3) अथवा स्नातकोत्तर उपाधि या बी.ई./बी.टेक. में गणित एवं विज्ञान विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उपयुक्त के समतुल्य कोई अन्य अहर्ता में उत्तीर्ण होना चाहिए।
० अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन, पिछड़े वर्ग की महिलाएं और अन्य श्रेणियों के लिए योग्यता अंकों में छूट और सीटों में आरक्षण बिहार सरकार के नियमों के अनुसार होगा।

Bihar B.Ed CET 2021-23 Application Fee

० सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों को ₹1000 फीस देनी होगी।
० विकलांग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को ₹750 फीस देनी होगी।
० अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देनी होगी।
० शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
० परीक्षा शुल्क का भुगतान होने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Bihar B.Ed CET 2021-23 Exam Pattern

यह परीक्षा अधिकतम 120 अंकों के लिए होगी। प्रश्न पुस्तिका में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा।

Subjects

No. of Questions

Marks

General English Comprehension (Regular & Distance Mode)

15 15
General Sanskrit Comrehension (Shiksha Shastri) 15

15

General Hindi

15 15
Logical & Analytical Reasoning 25

25

General Awareness

40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25

25

Bihar B.Ed CET 2021-23 Counselling

० CET-BED परीक्षा में सफल अभ्यर्थयों का महाविद्यालयों में b.ed कोर्स के लिए निर्धारित सीटों की संख्या के बराबर ऑनलाइन काउंसलिंग किया जाएगा।
० ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए शुल्क निम्नवत है-

  • सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों को ₹1000 फीस देनी होगी।
  • विकलांग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को ₹750 फीस देनी होगी।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देनी होगी।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

० काउंसलिंग शुल्क का भुगतान होने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
० ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलेजों का चयन करना होगा एवं उन कॉलेजों को प्राथमिकता देनी होगी जिनमें आप पढ़ना चाह रहे हैं।
० प्राथमिकता को निर्धारित करने के बाद आप फॉर्म सबमिट करेंगे।
० नोडल यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित तिथि को आप की मेरिट और प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
० यदि आप allotted college से सहमत हैं तो आप accepted को क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको b.ed के प्रवेश शुल्क को जमा कराने का प्रोसेस करना होगा।
० यदि आप allotted college से असहमत हैं एवं एडमिशन नहीं लेना चाहते तो deny पर क्लिक करें। इसके बाद आप अगले काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Bihar B.Ed CET 2021-23 Important Links

Download 1st Collage Allotment Letter : Click Here

Click Here To check Result : Click Here

Click Here To Download Answer Key Regular / Shiksha Shastri
Commencement of Application Process 11 April 2021
Last Date for Submitting Applications 05 June 2021
Bihar B.Ed CET 2021-23 Exam Date 11 August 2021
Official Notification Click Here
Official Website https://bihar-cetbed-lnmu.in/index

Leave a Comment