Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 Check First Round College Allotment

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 Check First Round College Allotment : बिहार राज्य के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से लेकर 20 मार्च 2023 तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2023 को सफलतापूर्वक किया गया था। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल 2023 को जारी करने के बाद काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल से लेकर 3 मई 2023 तक स्वीकार किए गए थे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 भी जारी कर दिया गया है जिसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमें नीचे उपलब्ध कराया है।

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा b.ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2023 को किया गया इसका परिणाम 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। इसके बाद विद्यार्थियों ने 3 मई तक काउंसलिंग के लिए आवेदन किया। जिसके बाद से विद्यार्थी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं एवं b.ed कॉलेजों में नामांकन लेना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत तक बने रहें। Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 चेक करने की प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है।

Overview – Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023

Article Bihar B.Ed 1st Round Seat Allotment 2023
Category Admission
Authority Lalit Narayan Mithila University (LNMU)
Course B.Ed
Status of Allotment Letter Releasing on 09.05.2023
Mode Online
Official Website www.biharcetbed-lnmu.in

Latest Updates

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 Latest Update

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा b.ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2023 को किया गया था, परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का परिणाम 20 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया था। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की तिथि 23 अप्रैल से लेकर 3 मई 2023 तक निर्धारित की गई थी। जिन विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया वह बेसब्री से Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण का कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी biharcetbed-lnmu.in पर जाकर पहले चरण का कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है।

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 Seat Confirmation Dates

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 के आधार पर विद्यार्थी 10 मई से लेकर 22 मई तक सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करा कर नामांकन ले सकते हैं। अलॉट किए गए कॉलेजों में विद्यार्थी 22 मई तक शुल्क जमा करा कर नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके पश्चात 10 मई से लेकर 25 मई 2023 तक विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन कर नामांकन ले लिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉलेज द्वारा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को विद्यार्थी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 9 मई 2023 को Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 जारी कर दिया गया है जिसके आधार पर विद्यार्थी 10 मई से नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी 22 मई तक शुल्क जमा करा कर अपना नामांकन सुनिश्चित करें तथा 25 मई तक दस्तावेज सत्यापन अवश्य कराएं। यदि विद्यार्थी 25 मई तक दस्तावेज सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनका नामांकन नहीं होगा। इसके बाद दूसरे चरण की कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट में रिक्त सीटों के लिए अन्य विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 Seat Confirmation Fee

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 आज 9 मई 2023 को जारी कर दिया गया है। जिसके आधार पर विद्यार्थी 10 मई से लेकर 22 मई तक नामांकन के लिए सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करा सकते हैं। विद्यार्थियों को सीट कंफर्मेशन शुल्क के रूप में ₹3000 की फीस जमा करानी होगी। इसके पश्चात नामांकन सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों को 25 मई तक दस्तावेज सत्यापन करा कर अपना नामांकन सुनिश्चित करना होगा।

प्रथम चयन सूची के आधार पर विद्यार्थी 10 मई से लेकर 22 मई 2023 के बीच ₹3000 अंशदान शुल्क का भुगतान करते हुए नामांकन ले सकते हैं। सीटें खाली होने पर दूसरे राउंड का अलॉटमेंट लेटर 29 मई 2023 तक जारी किया जाना संभावित है।

How To Check Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023

विद्यार्थी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के b.ed के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पहले चरण की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है। पहले चरण का कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए अभ्यार्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 चेक करने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाना है।
  • इसके पश्चात होम पेज पर उपलब्ध Display Of College Allotment Of 1st Round के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • इसके पश्चात आपके स्क्रीन पर पहली कॉलेज अलॉटमेंट सूची खुलकर आ जाएगी, जिसका अब प्रिंटआउट भी रख सकते हैं।

Follow the below steps to download Allotment Letter –

  1. Firstly, visit the official website biharcetbed-lnmu.in through your computer or phone.
  2. Go to Online Registration / Login Links section click on the given link as LOGIN button.
  3. You will be redirected to the Login page of Bihar BEd Entrance Exam 2023.
  4. Now, click on Sign In button then enter your Login ID and Password correctly in the specified field.
  5. Finally click on Submit button to download your result. You can take print out of it or a download copy for future references.

Important Dates

Online Registration for Choice Filling
& Preference of College/ Institutions
23 Apr to 03 May 2023
Display of College Allotment of 1st Round 09 May 2023
Payment of Seat Confirmation Fee Rs. 3000/- (Rupees Three Thousand only) for 1st Round 10 May 2023 to 22 May 2023
Paper Verification and Admission of 1st Round at concerned College/Institute 10 May 2023 to 25 May 2023

Important Links

Download Allotment Letter Click Here (Link Active Soon)
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 कब जारी होगा ?

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 9 मई 2023 को Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 जारी कर दिया गया है जिसके आधार पर विद्यार्थी 10 मई से नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी 22 मई तक शुल्क जमा करा कर अपना नामांकन सुनिश्चित करें तथा 25 मई तक दस्तावेज सत्यापन अवश्य कराएं।

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 कैसे चेक करें ?

विद्यार्थी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के b.ed के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar BEd 1st Round Seat Allotment 2023 चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पहले चरण की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया हमने ऊपर उपलब्ध कराई है।

Bihar BEd 1st Round Seat Allotment Confirmation Fee क्या रखा गया है ?

प्रथम चयन सूची के आधार पर विद्यार्थी 10 मई से लेकर 22 मई 2023 के बीच ₹3000 अंशदान शुल्क का भुगतान करते हुए नामांकन ले सकते हैं।

Leave a Comment