BECIL AIIMS Recruitment 2023 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पेशेंट केयर मैनेजर, कोऑर्डिनेटर, रेडियोग्राफर के पदों पर करें आवेदन : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अधीनस्थ ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) , दिल्ली के ऑफिस में नियुक्ति के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। BECIL AIIMS Recruitment 2023 भर्ती के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, पेशेंट केयर मैनेजर, कोऑर्डिनेटर, रेडियोग्राफर एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी स्ट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराया है।
BECIL AIIMS Recruitment 2023 इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 29 मार्च 12 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जा रहे हैं। भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर जरूर चेक करें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
Overview – BECIL AIIMS Recruitment 2023
Organization | Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL) |
Post Name | BECIL AIIMS Recruitment 2023 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पेशेंट केयर मैनेजर, कोऑर्डिनेटर, रेडियोग्राफर के पदों पर करें आवेदन |
Post Type | Job Vacancy |
Vacancy Post Name | Data Entry Operator, Patient Care Manager, Patient Care Coordinator, Radiographer, Medical Lab Technologist |
Start Date | 29/03/2023 |
Last Date | 12/04/2023 |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://www.becil.com/ |
Short Details | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अधीनस्थ ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली के ऑफिस में नियुक्ति के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट एवं फार्मासिस्ट के पदों पर अभ्यार्थियों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। |
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
BECIL AIIMS Vacancy Details 2023
- Patient Care Coordinator : 25 Posts
- Data Entry Operator : 50 Posts
- Patient Care Manager : 10 Posts
- Radiographer : 50 Post
- Medical Lab Technologist : 20 Posts
- Total : 205 Posts
BECIL AIIMS Recruitment 2023 Application Fee
- बेसिल ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, पूर्व सैनिक तथा महिला आवेदकों को ₹885 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एक से अधिक पद पर आवेदन के लिए ₹590 प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा दिव्यांग अभ्यार्थियों को ₹531 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 1 से अधिक पद पर आवेदन के लिए ₹354 प्रत्येक अतिरिक्त पद के लिए भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
- For General/ OBC/ Ex-serviceman/ Women: Rs.885/- (Rs.590/- Extra for every additional Post applied)
- For SC/ST/ EWS/ PH candidates: Rs.531/- (Rs. 354/- Extra for every additional Post applied)
- Payment Mode: Through via credit card, Debit card, net banking, UPI etc.
BECIL AIIMS Recruitment 2023 Educational Qualification
बेसिल भर्ती में विभिन्न पदों पर शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा, बारहवीं कक्षा, डिप्लोमा, डिग्री इत्यादि निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निम्न प्रकार है –
- Data Entry Operator : Minimum 12th passed, Well conversant with computer packages namely Windows, i.e. Word, Excel course of DOEACC or equivalent from any Govt. / Recognized private institute. Good working knowledge of Computer and internet/E-mail. Typing speed of more than 35 words per minutes (English) on Computer.
- Patient Care Manager (PCM) : Bachelor’s Degree in Life Sciences with full time Post Graduate Qualification in Hospital (or Healthcare) Management from a recognized University
- Patient Care Coordinator : Full time Bachelor’s Degree in Life Sciences (preferred) or Bachelor’s degree in any field
- Radiographer : B.Sc. Hons. in Radiography or B.Sc. in Radiography 03 years course from recognized university/Institution.
- Medical Lab Technologist : Bachelor’s Degree in Medical Laboratory Technologists / Medical Laboratory Science (Physics, Chemistry and Biology / Biotechnology) from a Govt. recognized university / institution with two year of experience in the relevant field.
How To Apply For BECIL AIIMS Recruitment 2023
बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। BECIL AIIMS Recruitment 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-
- BECIL AIIMS Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसका लिंक करने नीचे उपलब्ध कराया है।
- इसके पश्चात Career के सेक्शन पर जाएं।
- अब संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
- इसके पश्चात सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा आवेदन सफल होने पर आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Important Details
Start Date To Apply Online | 29 March 2023 |
Last Date To Apply Online | 12 April 2023 |
Apply Link | Registration | Login |
Exam Date | Available Soon |
Admit Card | Available Soon |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp / Telegram Group | Click Here |