NTPC Executive Recruitment 2022, Apply Online

NTPC Executive Recruitment 2022, Apply Online : NTPC Limited जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, के द्वारा एग्जीक्यूटिव(Executive) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। भर्ती के तहत कुल 50 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 8 अप्रैल 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारीक विज्ञापन चेक करें।

NTPC Executive Vacancy 2022

NTPC Executive Vacancy Details 2022

Name of the Post UR EWS OBC SC ST Total
Executive (Combined Cycle Power Plant-O&M) 22 05 13 07 03 50
Executive (Operations-Power Trading) 03 01 04
Executive (BD-Power Trading) 01 01

NTPC Executive Recruitment 2022 Application Fee

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
  • सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन के लिए ₹300 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।

NTPC Executive Recruitment 2022 Age Limit

  • एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अधिकतम 35 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु की गणना 8 अप्रैल 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारीक विज्ञापन चेक करें।

NTPC Executive Recruitment 2022 Educational Qualification

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निम्न प्रकार है –

  • Executive (Combined Cycle Power Plant-O&M) : Degree in Electrical/Mechanical/Electronics/Instrumentation Engineering with at least 60% marks from recognized University/Institution. Minimum 02 years of post qualification Experience in Combined Cycle Power Plant/Project with installed capacity of 100MW or more in Desion, Construction or Operation & Maintenance.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
  • Executive (Operations-Power Trading) : Degree in Electrical or Mechanical Engineering with at least 60% marks from recognized University/Institution. Minimum 03 years of post qualification Experience in System operations of power trading, power scheduling in regional load dispatch Centre, bidding in power exchanges for different segments. Candidates with good communication skills and knowledge of advance excel will be preferred.
  • Executive (BD-Power Trading) : Degree in Electrical or Mechanical Engineering with at least 60% marks from recognized University/Institution. Minimum 03 years of post qualification Experience in Power Operation/Business Development in Power Trading area. Exposure to tie up with industrial & Commercial customers/Discoms/Corporates/Generators. Candidate with good communication skills will be preferred.

How To Apply for NTPC Executive Recruitment 2022

  • आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी आवेदन करने से पूर्व अधिकारीक विज्ञापन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें।
  • इसके पश्चात अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके पश्चात Recruitment अथवा Career के सेक्शन पर जाएं।
  • इसके पश्चात संबंधित विज्ञापन के Click here to Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र Submit कर उसका प्रिंट अवश्य लें।

Important Details

Start Date To Apply Online 25 March 2022
Last Date To Apply Online 08 April 2022
Apply Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

Leave a Comment