SBI CBO Vacancy 2021 Notification For 1226 Circle Based Officers Posts, Apply Online

SBI CBO Vacancy 2021 Notification For 1226 Circle Based Officers Posts, Apply Online भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO-Circle Based Officers) के 12 से 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 दिसंबर से 29 दिसंबर 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। SBI CBO Vacancy 2021भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 में किया जाएगा तथा ऑनलाइन परीक्षा के लिए 12 जनवरी 2022 से प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। आवेदन करने से पूर्व भर्ती की पूरी जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारीक विज्ञापन जरूर चेक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

SBI CBO Vacancy Details 2021

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

sbi cbo Vacancy Details 2021

SBI CBO Vacancy 2021 Age Limit

  • SBI CBO Vacancy 2021 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अर्थात आवेदक की जन्मतिथि 2 दिसंबर 1991 से 1 दिसंबर 2000 के बीच होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 1 दिसंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी।
  • अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक विज्ञापन चेक करें।

SBI CBO Vacancy 2021 Application Fee

  • SBI CBO Vacancy 2021 भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को ₹750 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति-जनजाति तथा दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।

SBI CBO Vacancy 2021 Educational Qualification

एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

SBI CBO Vacancy 2021 Selection Procedure

ऑनलाइन परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से SBI CBO Vacancy 2021 भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन के लिए अधिकतम 120 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव परीक्षा तथा अधिकतम 50 अंकों के लिए डिस्क्रिप्टिव परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें भर्ती के 1226 पदों के लगभग 3 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को स्क्रीनिंग के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके पश्चात लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की घोषणा की जाएगी।

How to Apply For SBI CBO Vacancy 2021

  • Candidates can apply online only from 09.12.2021 to 29.12.2021. No other mode of application will be accepted.
  • Pre-requisites for Applying Online : Candidates should have valid email ID and mobile no. which should be kept active till the declaration of results. It will be essentially required for receiving any communication/ call letters/ advices from the bank by email/ SMS.
  • Candidates will be required to register themselves online through Bank’s website https://bank.sbi/careers. After registration candidates are required to pay the requisite application fee through online mode by using debit card/ credit card/ Internet Banking.
  • Helpdesk : In case of any problem in filling up the form, payment of fee/ intimation charges or receipt of Admission/ call letter, queries may be made at telephone no. 022-22820427 between 11:00 AM to 05:00 PM on working days) or lodge their query on http://cgrs.ibps.in. Candidates should mention ‘RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA2021’ in the subject of the email.

Important Details

Download Admit Card Click Here
Last Date To Apply Online 29 December 2021
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Leave a Comment