Coronavirus Vaccine For Kids 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू

Coronavirus Vaccine For Kids 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू : केंद्र सरकार द्वारा 15 मार्च 2022 को 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए Covid-19 की वैक्सीनेशन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रोग्राम 16 मार्च 2022, बुधवार से शुरू कर दिया गया है। केंद्र द्वारा बताया गया की इस टीके के लिए 12 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए जब ही कोविड-19 वैक्सीनेशन होगा। इस कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए भी आपको पहले की तरह ही बच्चों को भी कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। केंद्र सरकार के नियम अनुसार आप एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों का नाम वैक्सीनेशन में दर्ज करा सकते हो इसके लिए आपको कोई अलग अलग नम्बर दर्ज कराने की कोई आवश्यक नहीं पड़ेगी। इन्हें 15 वर्ष से ज्यादा के किशोरों की तरह ही ऑन स्पॉट कोविड-19 वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त होगी। बच्चों को लगाया जा रहा कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई. कंपनी की कोर्बोवेक्स की वैक्सीन हैं। एक डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

Covid-19 Vaccination Registration 12 To 14 Year

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से स्पष्ट रूप से कहा है कि इस कोविड-19 वैक्सीनेशन में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण में शामिल नहीं किया जा जायेगा। यह केवल 12 साल से 14 साल के बच्चे ही इस कोरोना टीकाकरण के पात्र होगें। साथ ही 60 साल के ऊपर के सभी वरिष्ट नागरिक एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। कोविड-19 वैक्सीनेशन के नियम अनुसार 12 साल से 14 साल के बच्चों को कार्बोवेक्स की दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल के बाद देनी अनिवार्य होगी। 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण का अभियान 16 मार्च 2022, बुधवार से शुरू कर दिया गया हैं। पहले ही चिकित्सा विभाग द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बच्चे के अभिभावक कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन की डोज आसानी से लगवा सकते हैं।

Covid Vaccine Registration for 12 to 14 Years Details Required For Vaccination :

  • Mamber Type
  • Photo ID Proof
  • Photo Id Number
  • Name
  • Year Of Birth
  • Gender

How To Apply Vaccine Registration for 12 to 14 Years : 

  • Visit the Cowin portal or open vis cowin app.
  • Hit register / sign in tab to register.
  • enter vaild mobile number.
  • select “get otp” option.
  • enter OTP and hit “verity”.
  • “register for vaccination” page opens.
  • enter required details.
  • hit “register” after this.
  • confirmation message on successful registration.

Coronavirus Vaccine For Kids Help Desk :

  • Ayush Covid-19 Counselling Helpline : 14443
  • MyGov WhatsApp Helpdesk : 9013151515

Coronavirus Vaccine For Kids 12 to 14 Direct Registration Link

Coronavirus (COVID-19) vaccine for children aged 12 to 14 Important Link

Covid-19 Vaccination Registration

Click Here

Official Website

Click Here
Join Whatsapp Link

Click Here

Join Telegram Link

Click Here

[AdSense-C]

Leave a Comment