WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: बिहार पशुपालन विभाग में क्लर्क, सांख्यिकी गणक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, गणक, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, चौकीदार एवं परिचारी के 1805 पदों निकला भर्ती का नोटिफिकेशन 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी यहां से करें आवेदन

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: बिहार पशुपालन विभाग में क्लर्क, सांख्यिकी गणक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, गणक, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, चौकीदार एवं परिचारी के 1805 पदों निकला भर्ती का नोटिफिकेशन 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी यहां से करें आवेदन।

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025 Indiaplus.co.in
Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025

बिहार पशुपालक निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालय में के अंतगर्त चयनित प्राईवेट कम्पनी में सांख्यिकी विश्लेषक, अकाउंट क्लर्क, सांख्यिकी गणक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, गणक, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), चौकीदार सह जहरूकस और परिचारी आदि पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा हैं इस बिहार पशुपालन विभाग भर्ती में अभ्यर्थीयों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा यह भर्ती बिहार के अधिकतम जिलों में निकली गई हैं प्रत्येक अभ्यर्थी अपने जिले में चयनित एजेन्सी में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती में मार्च 2025 से आवेदन शुरू कर दिए जायेंगे।

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती में पदों की संख्या

इस पशुपालन विभाग जॉब में सांख्यिकी विश्लेषक के 01 अकाउंट क्लर्क के 40 सांख्यिकी गणक के 92 डाटा एंट्री ऑपरेटर के 15 गणक के 23 ड्राइवर के 32 मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 9 चौकीदार सह जहरूकस के 315 और परिचारी के 1278 पद सहित कुल 1805 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती आवेदन शुल्क

इस पशुपालन विभाग भर्ती में आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती आयु सीमा

इस पशुपालन विभाग भर्ती में निकाली गई विभिन्न प्रकार के पदों में आयु सीमा का निर्णय नहीं लिया गया हैं वैसे ही पूरा नोटिफिकेशन जारी होगा यहां अपडेट कर दिया जायेगा अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता

इस पशुपालन विभाग भर्ती के अनुसार सांख्यिकी विश्लेषक एवं सांख्यिकी गणक पद के लिए बी.कॉम डिग्री के साथ एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एडीसीए) डिप्लोमा, अकाउंट क्लर्क पद के लिए बी.कॉम डिग्री के साथ एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एडीसीए) एवं टैली डिप्लोमा, डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं उत्तीर्ण एवं एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एडीसीए) डिप्लोमा, गणक पद के लिए कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), चौकीदार सह जहरूकस और परिचारी पदों के लिए 10वीं पास।

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया

इस पशुपालन विभाग भर्ती में आवेदन करने पर अभ्यर्थी को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा जहाँ उनकी कौशल परिक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा चयनित होने पर सांख्यिकी विश्लेषक को ₹60,000/- प्रति माह, अकाउंट क्लर्क एवं सांख्यिकी गणक को ₹30,000 प्रति माह, ड्राइवर एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) को ₹20,000/- प्रति माह, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं गणक को ₹25,000/- प्रति माह, चौकीदार सह जहरूकस और परिचारी को ₹18,000/- प्रति माह का वेतनमान दिया जायेगा।

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती में चयनित एजेन्सी के नाम

R.R. Enterprises

Shiva Protechtion Force (P) Ltd.

Mahima Enterprises

Techno Facility & Management Services Pvt. Ltd.

Indra Prastha Security

Sixth Sense Security & M.S. Pvt. Ltd.

Intelligence Security Of India

Harsh Engicon Pvt. Ltd.

Mars Mountain Services Pvt. Ltd.

Jai Shankar Industrial Security Services Pvt. Ltd.

King Security Guards Security Services Pvt. Ltd.

Dreamline Technologies Pvt. Ltd.

Lord Krishna Security Security Services Pvt. Ltd.

F.F. Info. Com

Prakhar Knowteq. Consortium

JMD Services Pvt. Ltd.

बिहार पशुपालन विभाग भर्ती आवेदन प्रक्रिया

इस पशुपालन विभाग भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थी को ऊपर बताई गई या आधिकारिक अधिसूचना में बताई गई चयनित एजेन्सी पर जाकर आवेदन फॉर्म लेना हैं इसके बाद प्राप्त आवेदन फॉर्म को भरकर फोटो चिपकाकर हस्ताक्षर करके शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ में सग्लन करके एजेन्सी के ऑफिस में जमा करके रसीद प्राप्त कर लें।

Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy Check

आवेदन करने की शुरू तिथि: मार्च 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि: अप्रैल 2025

ऑफिशियल नोटिफिकेशन शोर्ट नोटिस: डाउनलोड करें

आवेदन फॉर्म (जारी होते ही यहां सूचित किया जायेगा): डाउनलोड करें

ऑफिशियल वेबसाइट: यहां देखें

बिहार भर्ती की सूचना पाने के लिए: यहां जुड़ें

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now