Bihar Gehu Adhiprapti 2025 : Online Apply बिहार खरीद गेहूँ अधिप्राप्ति 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू समर्थन मूल्य एवं अन्य जानकारी यहां चेक करें।
Bihar Gehu Adhiprapti 2025 : Online Apply बिहार खरीद गेहूँ अधिप्राप्ति 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू समर्थन मूल्य एवं अन्य जानकारी यहां चेक करें बिहार राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए नोटिस जारी किया गया है गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं ऐसे किसान जो अपना ध्यान व्यापार मंडल में बिक्री करने के विचार में हैं तो उसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं जारी नोटिस में गेहूँ की बिक्री दर के लिए भी बताया गया है रजत एवं गैर रैयत किसानों को अधिकतम गेहूँ की मात्रा कितनी निर्धारित की गई है यह भी हम आपको बताएंगे 01 अप्रैल 2025 से गेहूँ अधिप्राप्ति की शुरुआत हो रही है गेहूँ अधिप्राप्ति के समय किसान अपनी पसंद के किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल पर गेहूँ बेच सकते हैं बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति की पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
बिहार गेहूँ खरीद 2025-26 अपडेट न्यूज़
बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए सहकारिता विभाग के पोर्टल माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं ऐसे किसान जो अपना गेहूँ बेचना चाहते हैं वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन का लिंक एवं प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है 01 अप्रैल 2025 से गेहूँ अधिप्राप्ति शुरू हो रही है गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए अधिकतम गेहूँ की मात्रा रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए अलग-अलग रखी गई है।
बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ होने चाहिए इसकी सूची निम्न प्रकार से हैं:
रैयत किसान के लिए: किसान पंजीकरण संख्या, बैंक पासबुक IFSC कोड के साथ खेत का रसीद आधार कार्ड, खेती संबंधित सभी दस्तावेजों की स्व – सत्यापित छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सक्रीय मोबाइल नंबर, नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
गैर रैयत किसान के लिए: किसान पंजीकरण संख्या, बैंक पासबुक IFSC कोड के साथ, स्व -घोषणा पत्र, आधार कार्ड, खेती संबंधित सभी दस्तावेजों की स्व–सत्यापित छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सक्रीय मोबाइल नंबर, नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति 2025-26 बिहार सरकार द्वारा निर्धारित गेहूँ का मूल्य
बिहार सरकार द्वारा गेहूँ की फसल को देखते हुए रबी विपणन मौसम, 2025-26 में गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रु. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया हैं।
बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति रैयत और गैर-रैयत किसान के गेहूँ की मात्रा
रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए गेहूँ की मात्रा अलग-अलग निर्धारित की गई है अधिकतम गेहूँ की मात्रा निम्न प्रकार है:
रैयत किसान के लिए: अधिकतम गेहूँ की मात्रा 150 क्विंटल
गैर रैयत के लिए: अधिकतम गेहूँ की मात्रा 50 क्विंटल
बिहार गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट esahkari.bihar.gov.in पर जाये।
होम पेज में उबलब्ध गेहूँ की अधिप्राप्ति (2025-26 ) हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है, कृप्या आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नई वेबसाइट खुलकर आएगी जहाँ किसान पंजीकरण बटन पर जाकर क्लिक करें।
एप्लीकेशन एंट्री फॉर्म आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जहाँ फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद मांगे गये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों स्कैन करके अपलोड करें।
गेहूँ की अधिप्राप्ति फॉर्म की समीक्षा करके सबमिट कर दें।
अंत में प्राप्त आवेदन की रसीद का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
बिहार गेहूँ खरीद भुगतान की व्यवस्था
सभी किसानों को गेहूँ फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ 48 घंटे के अन्दर सहकारिता विभाग के माध्यम द्वारा पंजीकरण बैंक खाते में सुनिश्चित कर दिया जायेगा।
Bihar Gehu Adhiprapti Check
आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि: 01 अप्रैल 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2025
बिहार गेहूँ खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें: यहां से करें
बिहार खरीद गेहूँ अधिप्राप्ति नोटिफिकेशन डाउनलोड: यहां करें
ऑफिशियल वेबसाइट: esahkari.bihar.gov.in
बिहार योजना अपडेट के लिए: यहां जुड़ें