भारतीय नौसेना ने जुलाई 2021 से शुरू होने वाले चार साल के डिग्री कोर्स 10 + 2 ( B.Tech ) कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी आयोग) पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए कोई भी अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता की शर्तों को पूरा करते हुए Indian Navy Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकता हैं । सभी पात्र उम्मीदवार को भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आप 29 जनवरी 2021 से 09 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भारतीय नौसेना भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।Indian Navy Recruitment 2021 Bharti Ka Age Limit, Educational Criteria, Selection Process, वेतनमान, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
Post Name : कैडेट एंट्री स्कीम पद (स्थायी आयोग) के लिए भर्ती के लिए
Job Location: All India
इस भारतीय नौसेना में 10+2 Cadet Entry Scheme पद के लिए सीनियर सेकेंड्री एग्जाम (10 + 2 में) फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (PCM) में कम से कम 70% कुल अंकों के साथ और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों (कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं क्लास में) किसी भी बोर्ड विधालय से प्राप्त किये हो और इसके अलावा, उम्मीदवार ने 2020 में JEE (मेन ) (B.E./ B.Tech) परीक्षा दी हुई हो।
Minimum Age: 18 years to 24 years.
भारतीय नौसेना भर्ती 2021 Salary Pay Scale :
- Go to the official website and see notification for salary pay scale details.
- Go to the official website and see notification for applicatin fee details.
भारतीय नौसेना भर्ती 2021 Jobs How To Apply
Through Online. Apply Now
Through the Written Exam /physical exam and medical exam.
- Starting Date for Apply 29 Jan 2021.
- Last Date for Apply 09 Feb 2021.
- Check Notification
- Visit the official website “www.joinindiannavy.gov.in”.
- Check “Notification”. Thereafter Go to भारतीय नौसेना भर्ती 2021.
- Click the Apply Online for the post of Csbc Indian Navy Recruitment 2021 Link.
- Check the full notification.
- Download notification and then complete the form filling process.
भारतीय नौसेना भर्ती 2021 Direct Links / PDF Notification
- Click Here to Visit the Official Website @www.csbc.bih.nic.in.