Check Availability of Bed In Hospitals for Covid-19 Patients Online बिहार राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से फैलने एवं संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही पहचान के बाद अस्पतालों में बेड को लेकर काफी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस परेशानी को दूर करने के लिए एक वेबसाइट का लिंक जारी किया है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले में अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
Check Availability of Bed In Hospitals for Covid-19 Patients Online
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी लिंक में निजी एवं सरकारी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आईसीयू में खाली बेड आदी की जानकारी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard/BedsOccupied लिंक जारी किया है। इसे मोबाइल पर ओपन करने पर एक पेज खुलेगा, जिसमें पूरी जानकारी मिलेगी। पेज में संबंधित अस्पताल का फोन नंबर भी होगा। हालांकि पिछले 10 दिनों से तैयार किए जा रहे नए लिंक में राज्य के कोरोना टीकाकरण स्थल और कोराना जांच केंद्रों की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Direct Link to check availability of beds Online : Click Here
COVID-19 Vaccine Online Registration 12-14 Years & Above वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन