बिहार आपदा प्रबंधन विभाग में निरीक्षक कार्यपालक, अवर निरीक्षक कार्यपालक और हेड कांस्टेबल के 321 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा नियंत्रणाधीन राज्य आपदा मोचन बल के विभिन्न रिक्त पदों पर भारतीय सेना, नौ सेना के सेवानिवृत्त जूनियर कमिशन प्राप्त या नन कमीशन प्राप्त अधिकारियों एवं जवानों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं जवानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे इस बिहार एसडीआरएफ भर्ती में सभी योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम द्वारा 321 रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं इस बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती में 31 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2025 तक आवेदन किये जा सकते हैं।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती में पदों की संख्या
इस बिहार एसडीआरएफ भर्ती के द्वारा निरीक्षक कार्यपालक के 34 अवर निरीक्षक कार्यपालक के 88 हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर) के 117 और हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल (चालक) के 82 पदों सहित कुल 321 रिक्त पदों को भरा जायेगा।
बिहार एसडीआरएफ भर्ती आयु सीमा
इस बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती में 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर निरीक्षक कार्यपालक, अवर निरीक्षक कार्यपालक, हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर), हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल (चालक) पदों के लिए 50 वर्ष और कांस्टेबल (चालक) पद के लिए 40 वर्ष अधिकतम आयु होनी चाहिए।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस बिहार एसडीआरएफ भर्ती में निरीक्षक कार्यपालक पद के लिए सूबेदार मेजर या सूबेदार या निरीक्षक के समकक्ष, अवर निरीक्षक कार्यपालक पद के लिए सूबेदार या नायब सूबेदार या निरीक्षक या अवर निरीक्षक के समकक्ष, हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर) पद के लिए हवलदार के समकक्ष, हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल (चालक) पद के लिए हवलदार के समकक्ष और कांस्टेबल (चालक) पद के लिए सिपाही के समकक्ष सेवानिवृत्त होना चाहिए।
बिहार एसडीआरएफ भर्ती चयन प्रक्रिया
इस बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती में आवेदन करने पर अभ्यर्थी का चयन दस्तावेज़ का सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल बोर्ड द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य जाँच चरणों के आधार पर चयनित किया जायेगा।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले बिहार आपदा प्रबंधन विभाग आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/disastermgmt/ पर जाये।
होमपेज में नोटिस सेक्शन में जाकर आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती का अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़े।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
अब आवेदन फॉर्म को भरकर विज्ञापन में मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेज़ को स्व-अभिप्रमाणित करके लिफाफे में डालकर 45 रूपये का डाक टिकट चिपकाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताये गये पत्ते पर भेज दें।
Bihar SDRF Vacancy Check
आवेदन शुरू तिथि: 31 जनवरी, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 01 मार्च, 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड: यहां करें
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म: यहां डाउनलोड करें
बिहार भर्ती की सूचना पाने के लिए: यहां जुड़ें