Bihar School Class 1 to 8 Annual Exam Date 2025: बिहार स्कूल कक्षा पहली से आठवीं वार्षिक परीक्षा तारीख 2025 का हुआ ऐलान, यहां से पूरी जानकारी देखें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा सत्र 2024-25 बिहार के सभी सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया गया हैं यहां हम आप सभी को बिहार में 1 से 8वीं तक की कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल और समय क्या रहेगा इसके बारे में पूछी जानकारी देने जा रहे हैं।
बिहार स्कूल कक्षा पहली से आठवीं वार्षिक परीक्षा लेटेस्ट न्यूज़
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा जारी किये गये आदेश अनुसार वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा 1 और 2 के बच्चों का वार्षिक मुल्यांकन मौखिक परीक्षा जबकि कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों का लिखित मुल्यांकन किया जायेगा और कक्षा 1 और 2 के बच्चों का मुल्यांकन करने का कार्य मूल विद्यालय में जबकि कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच स्कूल के नजदीक रिसोर्स सेंटर या संकुल स्टार पर की जाएगी सभी बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच 20 मार्च से लेकर 26 मार्च तक पूरी कर दी जाएगी।
बिहार स्कूल कक्षा 1 से 8वीं वार्षिक परीक्षा शेड्यूल
तिथि एवं वार | प्रथम पाली (10:00 पूर्वाह्न – 12:00 अपराह्न) | द्वितीय पाली (01:00 अपराह्न – 03:00 अपराह्न) |
10 मार्च 2025 (सोमवार) | पर्यावरण अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान (कक्षा III-VIII) | विज्ञान (कक्षा VI-VIII) |
11 मार्च 2025 (मंगलवार) | राष्ट्रभाषा भाषा हिन्दी (प्रथम भाषा) (कक्षा I-VIII) | संस्कृत (कक्षा VI-VIII) |
12 मार्च 2025 (बुधवार) | गणित (कक्षा III-VIII) | गणित (कक्षा VI-VIII) |
17 मार्च 2025 (सोमवार) | द्वितीय भाषा (हिन्दी / उर्दू) (कक्षा III-V) | द्वितीय भाषा (हिन्दी / उर्दू) (कक्षा VI-VIII) |
18 मार्च 2025 (मंगलवार) | अंग्रेज़ी (कक्षा III-V) | अंग्रेज़ी (कक्षा VI-VIII) |
19 मार्च 2025 (बुधवार) | गणित कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) | अंग्रेज़ी कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) |
20 मार्च 2025 (गुरुवार) | भाषा हिन्दी / उर्दू (कक्षा III-V) | – |
Bihar School Class 1 to 8 Annual Exam Date Check
बिहार स्कूल कक्षा पहली से आठवीं वार्षिक परीक्षा तारीख पीडीएफ: यहां डाउनलोड करें
बिहार स्कूल अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें