Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Selection Panchayat List : बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता योजना 2024 पंचायत लिस्ट हुई जारी, सरकार देगी 15,000 से 20,000 रूपये का मुआवजा जल्दी से करें इन दस्तावेज़ को जमा।
सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने एवं सहायता देने के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना चलाई जा रही है इस बिहार फसल योजना के अंतर्गत खरीफ एवं रबी दोनों मौसम के फसलों के क्षति पर सहायता दी जाती है यदि आप भी एक किसान हैं एवं फसल सहायता योजना में आपने आवेदन किया हैं तो आपको बता दे की सहकारिता विभाग, बिहार सरकार ने Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Selection Panchayat List हुई जारी कर दी हैं अब सभी किसानों को मांगे गये दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा और बिहार सरकार द्वारा किसानों के बैंक खाते में निर्धारित धनराशि भेज दी जाएगी।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Selection Panchayat List : बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता योजना 2024 पंचायत लिस्ट हुई जारी
बिहार राज्य के ऐसे सभी किसान जिन्होंने बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता योजना 2024 में आवेदन किया था उन्हें बता दे की बिहार सरकार की सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता पंचायत लिस्ट को 03 अप्रैल 2025 गुरुवार को जारी कर दी गई हैं चयनित की गई सभी पंचायत सूची को सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक किया जा सकता हैं साथ ही Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Selection Panchayat List डाउनलोड की जा सकती हैं।
बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता योजना 2024 पंचायत लिस्ट कैसे करें डाउनलोड
इसके लिए सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/cooperative पर जाना होगा।
मुख्य पेज में लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन में खरीफ 2024 के लिए पात्र ग्राम पंचायतों की सूची लिंक पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करते ही एक नए पेज में बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता योजना 2024 पंचायत पीडीएफ लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
जिसमे आप जिला, ब्लॉक और पंचायत का नाम देखकर सेलेक्ट किये गये कुल किसानों की संख्या देख सकते हैं।
प्रिंट बटन पर क्लिक करके Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Selection Panchayat List डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता धनराशि के लिए अब क्या करें
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के द्वारा रैयत और गैर-रैयत किसान दोनों को लाभ मिलेगा रैयत किसानों को इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, जो 31 मार्च 2023 के बाद निर्गत हो अथवा राजस्व रसीद जो 31 मार्च 2024 के बाद निर्गत हुआ हो एवं इसके साथ स्वघोषणा पत्र भी अपलोड करना पड़ेगा।
और वही गैर रैयत किसानों को वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्वघोषणा पत्र को अपलोड करना होगा एवं साथ ही इस योजना में चयनित हुई पंचायतों के किसानों को दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी लिंक उपलब्ध करवाया दिया गया हैं।
बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता चयनित किसान दस्तावेज़ कैसे अपलोड करें
ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार आधिकारिक वेबसाइट esahkari.bihar.gov.in पर जाये।
मुख्य पेज में किसान कार्नर (बिहार राज्य फसल सहायता) मेनू में बिहार राज्य फसल सहायता हेतु दस्तावेज अपलोड करें (खरीफ 2024) सेक्शन को सेलेक्ट करें।
आपके सामने नए पेज में बिहार राज्य फसल सहायता हेतु दस्तावेज अपलोड का डैशबोर्ड खुलकर आएगा।
यहां कृषि विभाग पंजीकरण संख्या दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगे गये सभी दस्तावेज़ को अपलोड करके सबमिट कर दें।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Selection Panchayat List Check
बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता पंचायत लिस्ट: डाउनलोड करें
बिहार राज्य खरीफ फसल सहायता चयनित किसान दस्तावेज़: अपलोड करें
बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना: आवेदन करें
आधिकारिक वेबसाइट: state.bihar.gov.in/cooperative या esahkari.bihar.gov.in
बिहार योजना की अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें