बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना के अंतगर्त फसल बर्बाद होने पर सरकार देगी 15,000 से 20,000 रूपये का मुआवजा आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।
बिहार सरकार द्वारा पुरे राज्य भर में वैसे हमारे किसान भाइयों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जा रही हैं जिसका लाभ राज्य के किसान उठा भी रहे हैं उन सब योजना में से ही एक बिहार राज्य फसल सहायता योजना हैं इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा पड़ना, अतिवर्षा व प्राकृतिक आपदाओं आदि के कारण ख़राब हो जाती हैं तो उन्हें बिहार सरकार द्वारा धनराशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।
सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने एवं सहायता देने के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना प्रारंभ की गई है बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं रबी फसलों में गेहूं, मकई (मक्का), ईख (गन्ना), चना, अरहर, राई-सरसों और मसूर, आलू व प्याज, गोभी, बैंगन, टमाटर और मिर्च इत्यादि फसलों को सम्मिलित किया जाता है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे है नीचे लिखे जा रही पोस्ट के माध्यम आपको इस योजना के लाभ, विशेषतायें, आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज आदि से जुड़ी हुई हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी, इसलिए आप कृपया करके इस योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत जिन किसानों की फसलों का 20% तक नुकसान हुआ हैं, उन्हें 7500/- रूपये की धनराशि प्रति हेक्टेयर और 20% से ज्यादा नुकसान हुआ होगा, उन्हें 10,000/- रूपये तक की धनराशि प्रति हेक्टेयर सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे इस बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी के लाभार्थी को बिहार सरकार द्वारा भेजी जाने वाली धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना के लिए योग्य पात्रता
यह योजना केवल बिहार राज्य के किसानों के लिए हैं इस योजना का लाभ केवन उन किसानों को दिया जायेगा जिनकी फसल को प्राकृतिक आपदाओं, मौसम की परिस्थितियों या मार के कारण क्षति व हानि हुई हो लाभार्थी किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी हैं साथ ही किसान, पूर्ण रुप से रैयत या गैर रैयत अथवा आंशिक रुप से रैयत व गैर रैयत होना चाहिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तक होनी चाहिए एवं कम से कम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास किसान पंजीकरण, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, भू स्वामित प्रमाण पत्र या लगान रसीद और स्वंय घोषणा पत्र आदि दस्तावेज होने चाहिए।
रैयत किसान के लिए: आधार संख्या (पंजीकरण के लिए), आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए), आधार संबंद्ध बैंक खाता का विवरण, अद्यतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा राजस्व रसीद, स्व-घोषणा-पत्र (चयनित फसल एवं बुवाई का रकबा का सही और पूर्ण विवरण) और आवेदक का फोटो।
गैर रैयत किसान के लिए: आधार संख्या (पंजीकरण के लिए), आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए), आधार संबंद्ध बैंक खाता का विवरण, स्व-घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य/कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित), आवेदक का फोटो, एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य।
बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना की आवेदन प्रक्रिया
बिहार राज्य फसल सहायता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट esahkari.bih.nic.in/coop/MIS/Default.aspx पर जाये।
होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज पर दिखाई देगा की आपके पास वैध आधार संख्या है? वहां हा या नहीं का विकल्प पर चिन्हित करें दिखाई देगा।
इसके बाद अगले पेज में आपका आधार नंबर और आवेदक का नाम दर्ज करके सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें।
इस तरह से आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना की रिपोर्ट स्थिति कैसे जांचें
सबसे पहले आप बिहार की बिहार राज्य फसल सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
होम पेज पर जाकर मेनू में रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके पश्चात् आप जिसकी भी रिपोर्ट देखना चाहते हो उस पर क्लिक कर दें।
उसकी रिपोर्ट आपने सामने आ जाएगी।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Check
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2025
बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना में आवेदन: यहां से करें
ऑफिशल नोफिकेशन डाउनलोड: यहां करें
सरकारी योजना संबधित अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें