बिहार जीविका में कंसलटेंट के 137 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी बिना परीक्षा होगा सीधा चयन।
बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) के द्वारा कंसलटेंट के विभिन्न क्षेत्र में रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई हैं बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती के अंतर्गत कंसलटेंट के 137 पदों पर भर्ती की जाएगी इस बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती में पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा सभी योग्य एवं इच्छुक पुरुष और महिला ऑनलाइन माध्यम से 20 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती में पदों की संख्या
इस भर्ती में सलाहकार-ई कॉमर्स के 1, सलाहकार कला और शिल्प और सिलाई के 1, सलाहकार मधुमक्खी पालन के 7, ईपीओएस सलाहकार ग्रामीण बाजार के 1, क्षेत्रीय सलाहकार ग्रामीण बाजार के 6, सलाहकार वित्तीय समावेशन के 45, सलाहकार पशुधन के 1, सलाहकार मत्स्य पालन के 8, सलाहकार बकरी हस्तक्षेप के 6, एमआईएस सलाहकार के 15, एमआईएस सलाहकार (डॉट नेट फ्रेमवर्क, एसक्यूएल सर्वर) के 1, मोबाइल ऐप सलाहकार के 1, सलाहकार क्षेत्रीय समन्वयक एसजेवाई के 10,
सलाहकार उत्पादन विशेषज्ञ के 1, सलाहकार उत्पादन और विपणन के 11, सलाहकार नर्सरी विकास और कन्वर्जेंस ई के 6, सलाहकार लिंग के 6, सलाहकार – शहतूत के 3, सलाहकार – नवीकरणीय ऊर्जा और व्यापार भागीदारी के 4, सलाहकार आंतरिक लेखा परीक्षा और वैधानिक मामले के 1, सलाहकार शहरी एसएम – आईडी के 2 पदों सहित कुल 137 रिक्त पदों को भरा जायेगा।
बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती आवेदन शुल्क
ऑनलाइन पंजीकरण करते समय बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित श्रेणियों को रू.500/- (पांच सौ रूपये मात्र) जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग (पीएच) श्रेणियों को 200/- (दो सौ रूपये मात्र) ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में फील्ड एक्जीक्यूटिव के पद को छोड़कर सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई है।
बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए भिन्न भिन्न शैक्षणिक योग्यता रखी गई हैं जिनमें से स्नातक, पीजी या उच्च डिग्री, बी.एससी. (एजी.), सेल्स/मार्केटिंग में एमबीए/पीजीडीएम या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक, एमसीए, स्नातकोत्तर डिग्री, एमबीए-फाइनेंस/सीए/सीएमए आदि हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें।
बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा जहाँ उनकी कौशल परिक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जायेगा।
बिहार जीविका कंसलटेंट भर्ती आवेदन प्रक्रिया
बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाए।
होमपेज में कैरियर्स सेक्शन में कंसलटेंट भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
इसके बाद क्लिक फॉर अप्लाई पर टैप करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
अब लॉग इन पेज में एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन प्रक्रिया करें।
आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरकर फोटो, आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।
प्राप्त रसीद को डाउनलोड करके प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
Bihar JEEVIKA Consultant Vacancy Check
आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 फरवरी 2025
आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड: यहां करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें
ऑफिशियल वेबसाइट: brlps.in/
बिहार भर्ती की अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें