Bihar JEEVIKA Canteen Manager Vacancy 2025: बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी बिना परीक्षा होगा सीधा चयन बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) के द्वारा दीदी की रसोई में कैंटीन प्रबंधक पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती के अंतर्गत 2 +राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय कुशी, औरंगाबाद में एक पदों पर कैंटीन प्रबंधक पदों पर भर्ती निकाली गई हैं इस बिहार जीविका दीदी की रसोई कैंटीन प्रबंधक भर्ती में अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार किया जायेगा इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 20 मार्च 2025 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती आवेदन शुल्क
इस जीविका भर्ती के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थी को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
बिहार जीविका दीदी की रसोई भर्ती आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना 06 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी।
बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस जीविका भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास होटल प्रबंधन / कैंटरिंग तकनीक (बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (BHM) / बेचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलोजी (BHMCT)/ बीएससी इन होस्पिटेलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन /BA इन होटल मैनेजमेंट BBA इन होटल होस्पिटेलिटी / BBA इन होटल मैनेजमेंट / होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस जीविका भर्ती अभ्यर्थी का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा चयन होने के बाद अभ्यर्थी को प्रतिमाह 20 से 25 हजार रूपये का वेतनमान दिया जायेगा।
बिहार जीविका दीदी की रसोई भर्ती आवेदन प्रक्रिया
बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाए।
मुख्य पेज में कैरियर सेक्शन में जाकर दीदी की रसोई भर्ती का विज्ञापन डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।
इसके बाद प्रमाणपत्र, सीवी की एक हार्ड कॉपी, मूल दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ नीचे दिए गये जिले के नोटिफिकेशन में दिए गये पत्ते पर जमा कर देना हैं या पंजीकरण डाक द्वारा भेज देना हैं।
Bihar JEEVIKA Canteen Manager Vacancy Check
आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2025
बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती आधिकारिक अधिसूचना यहां: डाउनलोड करें
बिहार जीविका कैंटीन प्रबंधक भर्ती आवेदन फॉर्म: यहां करें
आधिकारिक वेबसाइट: brlps.in
बिहार भर्ती की अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें