Bihar Free BIPARD Skill Training Course 2025: बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश के लिए 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी यहां से करें आवेदन ऐसे भरे आवेदन फॉर्म बिहार राज्य ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार को रोजगार का अवसर देने के लिए बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) द्वारा भिन्न भिन्न सेक्टर में समय समय पर फ्री स्किल प्रशिक्षण कोर्स करवाए जाते हैं ऐसे ही अब बिपार्ड द्वारा परिधान, स्वास्थ्य केयर, आईटी और टूरिज्म सेक्टर में स्किल प्रशिक्षण कोर्स के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं इस बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन करना बिल्कुल निशुल्क रख गया हैं इस बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स में ऑनलाइन माध्यम से 17 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता हैं।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश फॉर्म विवरण
सेक्टर परिधान में कोर्स का नाम: फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी (वस्त्र और सहायक उपकरण डिजाइन विकसित करना, अवधारणाएं रेखाचित्रित करना, कपड़ों का चयन करना और विदेशों में उत्पादन करना) कोर्स अवधि: 570 घंटे कुल सीट: 30, सेक्टर स्वास्थ्य देखभाल में कोर्स का नाम: जराचिकित्सा देखभाल दाता (संस्थागत और घरेलू देखभाल) कोर्स अवधि: 480 घंटे कुल सीट: 30, सेक्टर आईटी में कोर्स का नाम: सैप सर्टिफिकेट कोर्स अवधि: 200 घंटे कुल सीट: 30।
सेक्टर आईटी में कोर्स का नाम: नेटवर्किंग में सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट (सीसीएनए) सर्टिफिकेट कोर्स अवधि: 420 घंटे कुल सीट: 30, सेक्टर टूरिज्म में कोर्स का नाम: कॉमिस शेफ कोर्स अवधि: 480 घंटे कुल सीट: 30, सेक्टर टूरिज्म में कोर्स का नाम: बेकिंग तकनीशियन कोर्स अवधि: 300 घंटे कुल सीट: 30 निर्धारित की गई हैं।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश फॉर्म 2025 शैक्षिक योग्यता
फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा देखभाल दाता (संस्थागत और घरेलू देखभाल) प्रशिक्षण प्रशिक्षण कोर्स के लिए 12वीं पास और संबधित विषय में डिप्लोमा, आईटी के सैप सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण कोर्स के लिए इंजिनियर स्नातक या एमबीए डिग्री, आईटी के नेटवर्किंग में सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट (सीसीएनए) सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण कोर्स के लिए इंजिनियर या डिप्लोमा, टूरिज्म के कॉमिस शेफ सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण कोर्स के लिए 12वीं पास एवं टूरिज्म के बेकिंग तकनीशियन सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण कोर्स के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश फॉर्म 2025 आयु सीमा
फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा देखभाल दाता (संस्थागत और घरेलू देखभाल) प्रशिक्षण प्रशिक्षण कोर्स के लिए न्यूनतम 20 वर्ष, आईटी के सैप सर्टिफिकेट और नेटवर्किंग में सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट (सीसीएनए) सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कोर्स के लिए 18 से 22 वर्ष, टूरिज्म के कॉमिस शेफ और बेकिंग तकनीशियन सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कोर्स के लिए 18 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई हैं।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश 2025 आवेदन शुल्क
इस बिहार नि:शुल्क बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन करना बिल्कुल नि:शुल्क हैं।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश 2025 आवश्यक दस्तावेज़
सभी अभ्यर्थीयो को बिहार नि:शुल्क बिपार्ड स्किल ट्रेनिंग कोर्स 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, सक्रिय मोबाइल नंबर, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र या अंक पत्र, बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और सिग्नेचर आदि दस्तावेज़ों की जरूरत होगी।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश 2025 चयन प्रक्रिया
इस बिहार नि:शुल्क बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स में नामांकन करने के बाद 01 अप्रैल 2025 से प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू कर दी जाएगी।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश पात्रता
इस बिहार नि:शुल्क बिपार्ड स्किल ट्रेनिंग में आवेदक करने वाला बिहार राज्य का होना चाहिए।
बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश आवेदन कैसे करें
इसके लिए आपको बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) की आधिकारिक वेबसाइट bipard.bihar.gov.in पर जाये।
इसके बाद बिहार बिपार्ड स्किल प्रशिक्षण कोर्स प्रवेश अधिसूचना को डाउनलोड करके उसमें दिए गये क्यू०आर० कोड को स्कैन करके रजिस्टर्ड प्रक्रिया पूरी करके आवेदन कर सकता हैं।
Bihar Free BIPARD Skill Training Course Check
आवेदन प्रक्रिया शुरू तिथि: 10 मार्च 2025
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि: 17 मार्च 2025
आधिकारिक नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड: यहां से करें
आधिकारिक वेबसाइट: bipard.bihar.gov.in/
बिहार ट्रेनिंग अपडेट पाने के लिए: यहां जुड़ें