Bihar JEE NEET Free Coaching Admission 2025: बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग प्रवेश फॉर्म में आवेदन हुए शुरू ऐसे विद्यार्थी वर्ष 2025 में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होकर जेईई या नीट की तैयारी करना चाहते हैं तो बिहार बोर्ड द्वारा फ्री में जेईई या नीट परीक्षा तैयारी हेतु कोचिंग की व्यवस्था करने जा रहा हैं साथ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा JEE / NEET की तैयारी हेतु फ्री कोचिंग की व्यवस्था के साथ निशुल्क रहने और खाने पिने की व्यवस्था की जाएगी साथ में चयनित विद्यार्थियों को हर महीने 1000 रूपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी इस बिहार फ्री JEE / NEET कोचिंग में 22 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग की प्रमुख विशेषताएँ
देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढाई वाले श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा जेईई और एनईईटी का विशेष शिक्षण।
प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को को प्रति माह 1,000/- रूपये की छात्रवृत्ति पूरी पाठ्यक्रम अवधि यानी की 2 वर्ष तक दी जाएगी यानी कुल 24,000/- रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
सभी विद्यार्थी को नि:शुल्क आवासन और भोजन की व्यवस्था की जायेगी।
सभी कोचिंग के कमरे में एसी और डिजिटल बोर्ड की सुविधाएँ उबलब्ध होगी।
हर महीने में 2 बार ओएमआर टेस्ट या सीबीटी द्वारा विद्यार्थी का टेस्ट लिया जायेगा।
कोचिंग कक्षा के अलावा विद्यार्थी के डाउट क्लियर करने के लिए अलग से कक्षायें लगे जायेगी।
साथ में पटना में किसी सरकारी स्कूल में नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था की जायेगी।
बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग एडमिशन के पात्रता
आवेदक छात्र या छात्रा बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
ऐसे सभी विद्यार्थी जो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक हो।
ऐसे सभी विद्यार्थी 11वीं कक्षा में हो और सत्र 2026 की इन्टर परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहा हो।
जो विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सबद्ध विद्यालय में प्रवेश लेने का इच्छुक रखता हो।
बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग एडमिशन चयन प्रक्रिया
इस बिहार फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का चयन आवेदकों को संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में अनुरूप विषय के बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत इंटरव्यू होने के बाद मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर 50 छात्र एवं 50 छात्राओं के 2 वर्षीय तक संचालित किया जायेगा।
बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
इस बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग एडमिशन में आवेदन करने के लिए जाति/श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो), आधार कार्ड, हस्ताक्षर, मूल निवास प्रमाण पत्र। आय प्रमाण पत्र, नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।
बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा।
होमपेज में उबलब्ध रजिस्ट्रेशन फ्री रेजिडेंशियल और फ्री नॉन रेजिडेंशियल पर क्लिक करें।
अब अप्लाई बटन पर टैब करके रजिस्टर के लिए आवेदन करें।
प्राप्त एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करके मांगे गये दस्तावेज़ को अपलोड करें।
फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।
बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग के सभी 7 प्रमंडलों का पूर्ण विवरण एवं पता
हम यहां जिला का नाम और फ्री जेईई नीट कोचिंग का पूरा पता के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं
पटना: राजकीय बालक उच्च माध्यमिक, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना – 800023
मुजफ्फरपुर: बी.बी.कॉलेजिऐट, मोतीझील, मुजफ्फरपुर – 842001
दरभंगा: जिला स्कूल (नाका नंबर – 06 के समीप) लहेरिया सराय, दरभंगा – 846003
पूर्णियां: जिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार, पूर्णियां – 854301
भागलपुर: जगलाल उच्च विद्यालय, कम्पनीबाग, पोस्ट – भागलपुर सिटी, भागलपुर – 812002
मुंगेर: जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी, मुंगेर – 811201
गया: हरिदास सेमिनरी + 2 स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के समीप, थाना – सिविल लेन, पीस्ट – जी.पी.ओ, गया – 823001
Bihar JEE NEET Free Coaching Admission Check
आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 फरवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2025
बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग आवेदन प्रक्रिया (22 फरवरी): यहां से करें
बिहार बोर्ड फ्री जेईई नीट कोचिंग आधिकारिक नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट: coaching.biharboardonline.com
बिहार योजना की संबधित जानकारी के लिए: यहां जुड़ें