बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी (12वीं) परीक्षा डमी प्रवेश पत्र 2025 हुआ जारी यहां करें डायरेक्ट डाउनलोड।
बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा मौलवी (12वीं) परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं वह सब विद्यार्थी जो आगामी सत्र 2025 की परीक्षा में बैठने वाले हैं वह 3 जनवरी 2025 तक बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आप बिहार मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी 12वीं डमी प्रवेश पत्र 2025 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ हम आपको बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी 12वीं परीक्षा डमी प्रवेश पत्र कहाँ और कैसे डाउनलोड करना हैं इसके बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी (12वीं) मैट्रिक डमी प्रवेश पत्र 2025 के बारे में
बिहार मदरसा बोर्ड ने 2025 की मौलवी 12वीं क्लास की परीक्षाओं के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे आगामी वर्ष 2025 में बिहार मदरसा बोर्ड की मौलवी परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपना बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी कक्षा डमी प्रवेश पत्र स्वयं से नीचे बताई गई जानकारी अनुसार डाउनलोड करके उसे ध्यान से जाँच करें, यदि उसमें किसी भी तरह की कोई त्रुटि पाई जाती हैं तो उसे आप अपने मदरसा में जाकर सुधार की निर्धारित की गई अंतिम तारीख तक उसे सही करवा लें।
बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड के लाभ
यदि आपके बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी प्रवेश कार्ड 2025 में किसी भी प्रकार की कोई गलती होती है, तो उसे आप सुधार सकते हैं बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी प्रवेश कार्ड 2025 से आपको परीक्षा के समय अपने परीक्षा एडमिट कार्ड में किसी भी जानकारी या त्रुटि को सही करने की जरुरत नहीं होती हैं क्योंकि आपकी सभी जानकारी को पहले ही सही कर दिया जाता हैं, जिससे छात्रों का समय और पैसे दोनों की बचत होती हैं।
बिहार मदरसा बोर्ड 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 में विवरण की जानकारी
आपको परीक्षार्थी का नाम, पंजीकरण संख्या, पिता का नाम, माँ का नाम, लिंग, फोटो, विषय और हस्ताक्षर आदि की जानकारी मिलेगी।
विद्यार्थी बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें
बिहार मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.org पर जाए।
होमपेज में मौलवी एग्जाम 2025 डमी एडमिट कार्ड पर टैप करें।
इसके बाद उम्मीदवार की आईडी नंबर और जन्म तिथि वुवरण दर्ज करके पब्लिक बटन को दबाये।
ऐसा करते ही बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी प्रवेश पत्र आ जायेगा।
जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Bihar Madarsa Board Moulvi Dummy Admit Card 2025 Download Check
डाउनलोड की प्रारंभिक तिथि: 03 जनवरी 2025
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: जनवरी 2025
बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड: यहां करें
बिहार मदरसा बोर्ड संबधित जानकारी के लिए हमसे: यहां जुड़ें